वेस्टइंडीज ने कल हुए कोच्चि वनडे मैच में इंडिया को 124 रनों के बड़े डिफरेंस से मात देदी. इस तरह से उसे पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से एज हासिल हो गयी है.


इंडियन टीम 322 रनों के हृयूज स्कोर का पीछा करते हुए 41 ओवरों में 197 रनों पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से शिखर धवन (68) और अजिंक्य रहाणे (24) ने सही तरीके से मैच में स्टार्ट लिया लेकिन इससे पहले की दोनों टीम को एक स्ट्रांग बेस दे पाते रहाणे रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. रहाणे 49 रनों के टोटल पर अपनी ही काल पर सेकेंड रन के चक्कर में रन आउट हुए. रहाणे के जाने के बाद इंडिया कभी भी मैच में वापसी करता नजर नहीं आया और उसके विकेट तेजी से गिरते रहे जिससे वो जरूरी रन रेट के आसपास भी नहीं पहुंच सका.


मार्लिन सैमुअल्स की जबरदस्त सेंचुरी की हेल्प से कोच्चि वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 321 रन बनाए. सैमुअल्स अपनी फायरिंग बैटिंग से 116 गेंदों में 126 रन पर नॉट आउट रहे.  विराट कोहली (2) और सुरेश रैना (0) ने सबसे बड़ा सेडबैक दिया. कोहली को जेरोम टेलर ने डारेन सैमी के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि सुरेश रैना ड्वायन ब्रावो की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

अंबाती रायडू (13) ने धवन के साथ 27 रनों की साझेदारी कर के टीम को संभालने की थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन वह भी 82 के टोटल पर पवेलियन लौट आए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (8) और धवन ने इसके बाद संभलकर खेलते हुए 53 गेंदों में 31 रन जोड़े, लेकिन सैमी ने धोनी को क्लीन बोल्ड कर इस जोड़ी के साथ साथ इंडिया की रही सही उम्मीद पर भी पानी फेर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा (33) ने धवन के साथ संभलकर इनिंग को बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इस बार धवन खुद सैमुअल्स का शिकार हो पवेलियन लौट गए और इंडिया की फाइनल स्पेशलिस्ट जोड़ी भी टूट गई. धवन ने 92 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए. अगले 7.2 ओवर्स में इंडियन प्लेयर सिर्फ 21 रनों का इजाफा कर पाए, जबकि तीन विकेट और गिर गए. जडेजा ने मोहम्मद समी (19) के साथ आखिरी विकेट के लिए 42 रनों की पाटर्नरशिप की और नॉट आउट रहे. वेस्टइंडीज के बालर्स ने शानदार बालिंग की, रवि रामपॉल, ड्वेन ब्रावो और सैमुअल्स ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जेरोम टेलर, आंद्रे रसेल और सैमी को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth