भारत में कोविड​​-19 मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज होने के साथ पिछले 24 घंटों में 368147 नए कोरोना वायरस संक्रमण केस और 3417 संबंधित मौतें दर्ज हुईं। यहां देखें आंकड़ें...

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत वर्तमान में एक विनाशकारी कोविड -19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते दो दिनों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 1 मई को चार लाख से अधिक नए मामले एक दिन में दर्ज हुए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत 3,68,147 नए मामलों और 3,417 माैतों की सूचना है। यह लगातार 12 वां दिन है जब भारत में 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले छह दिनों में 3,000 से अधिक माैतें हर दिन हो रही हैं।

India reports 3,68,147 new #COVID19 cases, 3,00,732 discharges, and 3,417 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,99,25,604
Total recoveries: 16,29,3003
Death toll: 2,18,959
Active cases: 34,13,642
Total vaccination: 15,71,98,207 pic.twitter.com/C0UrYU3q44

— ANI (@ANI) May 3, 2021

अब तक कुल 2,18,959 मौतें हुई
नए मामलों से भारत के कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 1,99,25,604 हो गई है और अब तक कुल 2,18,959 मौतें हुई हैं। देश में लगातार बढ़ते मामलों की वजह से वर्तमान में 34,13,642 सक्रिय मामले हैं। इसमें कुछ मरीज अस्पताल में और कुछ होम आइसोलेशन में हैं। MoHFW के अनुसार, ठीक होने के बाद पिछले 24 घंटों में 3,00,732 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।

कुल 15,71,98,207 लोगों को टीका लगा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 15,71,98,207 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 12,10,346 लोगों को टीके लगाए गए। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 29,16,47,037 नमूनों का परीक्षण 2 मई, 2021 को कोविद -19 के लिए किया गया है, इन 15,04,698 नमूनों में से रविवार को परीक्षण किया गया था।

Posted By: Shweta Mishra