विवादों से घिरे आइपीएल-6 के बाद जब टीम इंडिया मिनी वर्ल्‍डकप यानि चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले वॉर्मअप मैच में श्रीलंका का सामना करेगी तो उसका मकसद पिछली कड़वी यादों और थकान को पीछे छोड़ खुद को साबित करना होगा.


इंडियन टीम एजबेस्टन में सैटरडे को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलने उतरेगी. आईपीएल6 अभी 26 मई को ही समाप्त हुआ है और उसकी थकान अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर आना पड़ा है. ऐसे में टीम पर विवादों का साइकोलॉजिकल प्रेशर और डेढ़ महीने लगातार क्रिकेट खेलने से थकान का असर दिखाई देना स्वभाविक है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार टीम इंडिया  धोनी रवाना होने से पहले कह चुके हैं कि उनकी टीम आगामी टूर्नामेंट के लिए बिलकुल तैयार है. इस लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ पहला वॉर्म अप मैच काफी अहम साबित होगा. आइपीएल में टीम इंडिया के लगभग सभी प्लेयर खेले थे इसलिए उन्हें अब खुद को तुरंत इस टूर्नामेंट के लिए मेंटली और फिजिकली रूप से तैयार करना बड़ी चुनौती होगी. इन पर रहेगी नजर


टीम के कैप्टन धोनी के अलावा जिन प्लेयर्स ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया उनमें धोनी के पसंदीदा रवींद्र जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, शिखर धवन, अमित मिश्रा, सुरेश रैना, इशांत शर्मा, विनय कुमार और भुवनेश्वर कुमार रहे हैं. लगभग सभी प्लेयर्स ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस समय फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.

थकान से चूर होंगे श्रीलंकाई दिल्ली डेयरडेविल्स के कैप्टन रहे महेला जयवर्धने, सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन कुमार संगकारा, ऑलराउंडर तिषारा परेरा, मुंबई इंडियंस के बॉलर लसिथ मलिंगा, पुणे वॉरियर्स के कैप्टन और अब चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका की कैप्टेंसी कर रहे एंजेलो मैथ्यूज आईपीएल में खेले हैं. ये प्लेयर इंडियन टीम के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

Posted By: Garima Shukla