भारत और बांग्‍लादेश के बीच हैदराबाद में टेस्‍ट मैच की शुरुआत हो गई है। कोहली अगर यह टेस्‍ट जीत लेते हैं तो वो बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वालों में अजहर से आगे निकल जाएंगे। खैर इस मैच का परिणाम आने में अभी कुछ दिन शेष है। तो आइए भारत और बांग्‍लादेश टीमों से जुड़े कुछ अनोखे टेस्‍ट रिकॉर्ड जान लें।


1. बांग्लादेश के खिलाफ भारत आज तक कोई भी टेस्ट मैच हारा नहीं है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली और 2 ड्रा रहे।4. बांग्लादेश ने घर के बाहर 44 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 3 में जीत मिली। इनमें दो जीत उन्हें साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी वहीं एक बार 2013 में जिंबाब्वे में मेजबान को पटखनी दी थी।5. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 136 की औसत से 9 मैचों में 820 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन ने पांच शतक भी जड़े। बांग्लादेश के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 248 रन है।
6. बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जहीर खान हैं। जहीर ने बांग्लादेश के खिलाफ सात मैचों में 31 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 87 रन पर 7 विकेट है।


7. भारत अगर यह मैच जीत जाता है, तो घर पर उनकी यह 95वीं टेस्ट जीत होगी। भारत से ज्यादा घरेलू मैदान पर मैच जीतने वालों में सिर्फ तीन देश हैं। ऑस्ट्रेलिया (234), इंग्लैंड (207) और साउथ अफ्रीका (96)

8. बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। शाकिब ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक भी लगाया और 10 विकेट भी झटके। शाकिब के अलावा इयान बॉथम और इमरान खान ऐसा कारनामा कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट जीत गए तो अजहर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहलीT20 इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने बनाए 300 रन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari