भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेला गया तीसरा और आखिरी टेस्ट भारत ने पारी और 202 रन से जीत लिया। आइए जानें भारत की इस जीत में किन पांच भारतीय खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा...


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन पर घोषित की। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 162 रन पर सिमट गई। भारत ने फिर अफ्रीका को फाॅलोआन दिया और मेहमान इस बार 133 रन पर ढेर हो गए। इसी के साथ विराट सेना ने यह मुकाबला पारी और 202 रन के अंतर से जीत लिया। साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। आइए जानें भारत की इस जीत के पांच हीरो कौन रहे...रोहित शर्मा


रांची में भारत की बड़ी जीत में हिटमैन रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे। जिसके चलते भारत ने 497 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बता दें इस सीरीज में रोहित का बल्ला खूब चला है। टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक सहित रोहित ने तीन मैचों की सीरीज में कुल 529 रन बनाए। बता दें वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट सीरीज में 500 प्लस रन बनाने वाले रोहित दूसरे भारतीय ओपनर हैं।अजिंक्य रहाणे

भारत को पारी के अंतर से जीत दिलाने में बल्लेबाजों का अहम रोल रहा। अगर टीम इंडिया पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाती तो पारी से जीत शायद न ही मिल पाती। रोहित के अलावा जिस भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से इस मैच में रन निकले, वो अजिंक्य रहाणे हैं। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज रहाणे ने शानदार शतक लगाया। घर में रहाणे के बल्ले से करीब तीन साल बाद टेस्ट में शतक आया।मोहम्मद शमीसाउथ अफ्रीकी टीम को सस्ते में समेटने में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा। शमी ने मैच में कुल पांच विकेट लिए। पहली पारी में दो और दूसरी पारी में उन्होंने तीन बल्लेबालों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान शमी ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। शमी का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास था क्योंकि यह पिच स्पिनर्स को काफी मदद करती है ऐसे में शमी ने तेज गेदबाजी करते हुए विकेट चटकाए।उमेश यादव

एक साल पहले जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया वही उमेश यादव आज रांची में भारत की जीत के हीरो बने। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश ने इतनी शानदार गेंदबाजी की अफ्रीकी बल्लेबाजों के स्टंप हवा में उड़ गए। क्विंटन डी काॅक को उमेश ने जिस तरह बोल्ड किया वह काबिलेतारीफ था। स्टंप में गेंद लगने के बाद वह हवा में कई फुट दूर जाकर गिरा। इस मैच में उमेश ने कुल पांच विकेट लिए जिसमें पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट शामिल हैं।शाहबाज नदीमभारत की तरफ से पहली बार टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम ने अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया। नदीम ने तेंबा बावूमा को विकेटकीपर रिद्घिमान साहा के हाथों स्टंप आउट करवाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार किया। एक बार विकेट की लत लगने के बाद नदीम ने मैच में तीन विकेट और निकाले। इसी के साथ नदीम उन भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जो डेब्यू टेस्ट में खाली हाथ नहीं लौटे। अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में नदीम ने दो-दो विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari