भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। पहला टेस्‍ट भारत हार गया था। इसके बाद अफ्रीकी खिलाड़ियों की तरफ से बयानबाजी शुरु हो गई। साउथ अफ्रीकी कप्‍तान फॉफ डु प्‍लेसिस ने यहां तक कह दिया कि अगर महान बनना है तो हर मैदान पर रन बनाने पड़ते हैं। प्‍लेसिस का इशारा कोहली की तरफ था। आइए जानें अफ्रीका में टेस्‍ट में कोहली का कैसा है प्रदर्शन....


साउथ अफ्रीका में नहीं बना पाते रनकेपटाउन टेस्ट को मिला लिया जाए तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में अब तक टेस्ट में 6 पारियां खेली हैं। जिसमें सिर्फ एक शतक निकला है। घरेलू मैदान पर जहां कोहली का बल्ला खूब गरजता है, विदेशी धरती पर जाते ही वह खामोश हो जाते हैं। वर्तमान समय में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन का दर्जा दिया जाता है, लेकिन एक महान बल्लेबाज की निशानी होती है कि वह दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए। कोहली यहां चूक जाते हैं क्योंकि अफ्रीकी धरती पर उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं। इस बात की गवाह है तीन टेस्ट में खेली उनकी ये 6 पारियां...डरबन टेस्ट (2013)
पिछली बार भारतीय टीम साल 2013 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी। तब भी भारत को सीरीज गंवानी पड़ी थी। उस वक्त विराट कोहली कप्तान तो नहीं थे लेकिन टीम के मुख्य बल्लेबाज जरूर बन चुके थे। घरेलू मैदान पर कोहली का बल्ला खूब रन बरसा रहा था लेकिन जैसे ही वह अफ्रीका पहुंचे। उनका फ्लॉप शो शुरु हो गया। डरबन टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में (46) और दूसरी पारी में सिर्फ (11) रन बनाए। भारत यह मैच 10 विकेट से हार गया था।द.अफ्रीका में भी है एक 'इंडिया हाउस' जहां यह सब करने जाती है टीम इंडियाजोहंसबर्ग टेस्ट (2013)साल 2013 सीरीज में जोहंसबर्ग एकमात्र टेस्ट था जिसमें कोहली ने शतक लगाया। कोहली ने इस टेस्ट की पहली पारी में 119 रन बनाए। इसके बाद वह अफ्रीका में कोई टेस्ट शतक नहीं लगा पाए। यह टेस्ट उनके लिए थोड़ा बेहतर साबित हुआ। दूसरी पारी में उनके बल्ले से 96 रन निकले यानी कि वह अपने दूसरे टेस्ट शतक से 4 रन से चूक गए। भारत को इस मैच में हार तो नहीं मिली लेकिन यह टेस्ट ड्रा जरूर हो गया।जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे, Ind vs SA के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्ट मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari