भारत और श्रीलंका के बीच दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्‍ट प्रदूषण की वजह से चर्चा में रहा। मैदान पर खिलाड़ी मास्‍क लगाकर फील्‍डिंग कर रहे थे। बताते हैं उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी। बीसीसीआई ने आने वाले समय में दिल्‍ली में कोई भी अंतर्रराष्‍ट्रीय मैच न रखने की बात कही है। खैर आपको बता दें कि भारत में कई ऐसे ग्राउंड है जहां भारतीयट टीम ने ही कोई टेस्‍ट नहीं खेला....


1. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुरजोधपुर का यह इकलौता क्रिकेट ग्राउंड है जहां कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया। हालांकि इस मैदान पर आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया, सिर्फ दो वनडे खेले गए। पहला वनडे साल 2000 में भारत और जिंबाब्वे के बीच हुआ। जबकि दूसरा मैच 2002 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। 3. ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्राउंड, ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा में स्िथत स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्राउंड में कई अंतर्रराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो चुका है, लेकिन भारत ने यहां आज तक कोई मैच नहीं खेला। इस मैदान पर अभी तक 4 वनडे और 3 टी-20 खेले जा चुके हैं। ये सभी मैच अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए।दिल्ली में खिलाड़ी कर रहे उल्टियां, वो 5 मैदान जहां खिलाड़ी नहीं खूबसूरत नजारों पर बजती हैं तालियां


5. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्लीनई दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज तक सिर्फ दो इंटरनेशनल मैच खेले गए और दोनों ही मैच एकदिवसीय थे, यानी कि भारत ने यहां भी कोई टेस्ट नहीं खेला। 1991 के बाद इस मैदान पर भारत ने कभी नहीं खेला।

6 टीमें मिलकर जितनी गेंद खेलती हैं, उतनी अकेले खेलकर कोहली ने बनाए 6 दोहरे शतक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari