देश में कोरोना वायरस के मरीजों की रफ्तार देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहें तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सरकार से इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए ठोस व नियोजित कदम उठाने की अपील की है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की देश में बढ़ी रफ्तार को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आज देश में पीड़ितों की संख्या ने 10,00,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। यह चिंता का विषय है। राहुल गांधी ने चेतावनी जारी की है कि इस तेजी से अगर मामले बढ़ते रहे तो देश में आगामी 10 अगस्त तक 20,00,000 से अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं । उन्होंने सरकार से महामारी को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। राहुल गांधी ने ट्वीटर पर अपने 14 जुलाई के ट्वीट को मार्क किया जिसमें कहा गया था इस सप्ताह यह आंकड़ा हमारे देश में 10,00,000 को पार कर जाएगा और यह आज 10,00,000 का आंकड़ा पार भी कर गया। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, योजनाबद्ध कदम उठाने चाहिए।

10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।
इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। https://t.co/fMxijUM28r

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020


बीते 24 घंटे में देश में 34,956 नए मामले सामने आए
देश में कोरोना वायरस मामले शुक्रवार को 10 लाख पार हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 34,956 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों 687 मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में अब कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 10,03,832 पहुंच गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय सक्रिय मामले 3,42,473 हैं। हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमितों के ठीक होने की संख्या 6,35,757 पहुंच गई है। कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 25,602 लोगों की माैत हो चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra