साल 2017 टीम इंडिया के लिए काफी बेमिसाल रहा। इस साल भारत ने कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में दूसरा टी-20 जीतते ही भारत इस सीरीज में अजेय बढ़त ले चुका है। कुल मिलाकर यह भारत की 2017 की 14वीं सीरीज जीत होगी। पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के नाम था...


पाकिस्तान को छोड़ा पीछेइस साल भारतीय टीम फुल फार्म में रही। चाहें बल्लेबाज हों या गेंदबाज, सभी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। नतीजन भारत इस साल विजय पर विजय प्राप्त करता रहा। रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत ने इस साल 14 द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा किया है जो कि विश्व रिकॉर्ड है। भारत ने 2017 में 4 टेस्ट सीरीज, 6 वनडे सीरीज और 4 टी-20 सीरीज अपने नाम की। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2011 में 13 द्विपक्षीय सिरीज पर कब्जा किया था।वनडे में 6 सीरीज जीते :1. वनडे की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।2. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत 5 मैचों की सीरीज 3-1 से जीता था।


3. श्रीलंका के अगेंस्ट भारत ने 5-0 से सीरीज अपने नाम की थी।4. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीता था।5. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी।6. श्रीलंका के खिलाफ फिर भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

चार टी-20 सीरीज भी जीती1. इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 2. श्रीलंका के विरुद्ध भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी।3. इसी साल न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया था।4. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। एक मैच अभी खेला जाना बाकी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari