कुछ बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट होने के पीछे भारतीय स्कूलों और कॉलेजों का भी योगदान रहा है। कई सुपरहिट फ़िल्में कुछ भारतीय कॉलेजों में ही तैयार हुई हैं। आज हम आपको देशभर के ऐसे 8 कॉलेजों के बारे में बतायेंगे जिसमें शाहरुख सलमान आमिर समेत लगभग सभी दिग्गज एक्टरों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग की है।


सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी में तैयार हुई फिल्म भारत की सबसे चर्चित पुणे स्थित एमबीए इंस्टिट्यूट 'सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी' में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बॉडीगार्ड' की शूटिंग हो चुकी है। इस फिल्म में करीना कपूर इसी इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करती नजर आती हैं और फिल्म में इंस्टिट्यूट के पूरे कैंपस को भी दिखाया जाता है।यहां हुई शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग आपको शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'मैं हूं ना' तो याद ही होगी। इस फिल्म में शाहरुख को एक स्टूडेंट और आर्मी का जवान दिखाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग डार्जिलिंग स्थित संत पॉल स्कूल में हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान समेत अन्य कलाकार इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। यहां हुई मुन्ना भाई एमबीबीएस की शूटिंग
आपको संजय दत्त की चर्चित फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' तो याद ही होगी। उसमें आपने देखा होगा कि संजय दत्त डॉक्टर बनने के लिए एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। बता दें कि उस फिल्म की शूटिंग मुंबई के ग्रांट मडिकल कॉलेज में की गई थी। फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में हुई इस फिल्म की शूटिंग


आपको वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' तो याद ही होगी। यह फिल्म पूरी तरह से एक स्टूडेंट के जीवन पर आधारित थी। ऐसे में कॉलेज और स्कूल को दिखाना लाजिमी था, इसलिए बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में की गई थी। यह कॉलेज भी शूटिंग के लिए बहुत फेमस है, क्योंकि इसमें भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

Posted By: Mukul Kumar