भारत सहित पूरी दुनिया में ट्रांसजेंडर को अब बराबर का हक दिया जाने लगा है. ब्रिटिश संसद की बात करें तो वहां 32 ट्रांसजेंडर सासंद हैं. तो वहीं भारत के वेस्‍ट बंगाल के एक कॉलेज में दुनिया का पहला ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल नियुक्‍त किया गया है. समय के साथ लोगों की बदलती सोच और ट्रांसजेंडर्स के हुनर ने नया अध्‍याय लिखना शुरु कर दिया है. तो आइए जानें भारत के वो 4 ट्रांसजेंडर जो कहलाते हैं सबसे पहले...


(2) पहली मेयर :-छत्तीगढ़ के रायगढ़ जिले में भारत की पहली ट्रांसजेंडर मेयर बनी हैं मधु किन्नर. 35 साल की मधु अपने क्षेत्र में काफी पॉपुलर हैं. जनता के विकास और किन्नर समाज के उत्थान के लिए मधु काफी प्रयासरत रहती हैं. हालांकि मधु के पास पर्याप्त शिक्षा और एक्सपीरियंस तो नहीं है लेकिन अपने हुनर और लगन की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.(4) पहली MLA :-हैदराबाद में रहने वाली शबनम मौसी के नाम पहली एमएलए बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. ब्राह्मण परिवार में जन्मीं शबनम का असली नाम (चंद्र प्रकाश) था. इनके पिता एसपी थे. हालांकि शुरुआत में परिवारवालों ने उन्हें काफी छुपाने की कोशिश की लेकिन आखिरकार शबनम समाज की बेड़ियों को तोड़कर बाहर निकलीं और क्षेत्र के विकास के लिए विधायक बन गईं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari