एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के एक सर्वे में दिल्‍ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा वर्ल्‍ड का नंबर वन एयरपोर्ट चुना गया है। एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी ने बताया कि एयरपोर्ट सर्विस क्वॉलिटी अवॉर्ड्स-2017 कैटेगरी में इस हवाई अड्डे को दुनिया में नंबर 1 दिया गया है।


101 से नंबर 1 तककंपनी का कहना है कि 2006 में इस एयरपोर्ट की दुनिया में 101वीं रैंक हुआ करती थी। तभी से लगातार सर्विस में सुधार की कोशिशें शुरू हुईं। लगातार सुधारों का ही नतीजा है कि इस एयरपोर्ट 101 रैंक से उछल कर दुनिया में नंबर 1 रैंक पर पहुंच गया।हर तरह से बेहतरडायल के सीईओ आई प्रभाकर राव ने कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट ने सभी मानकों पर खरा उतरा है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है। इससे हम यात्रियों के प्रति और ज्यादा समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।जुटाई गईं हाईटेक सुविधाएं


डायल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ ही यहां अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई गईं और एयरपोर्ट को दुनिया में बेतहर सर्विस के लिए तैयार किया जाने लगा। हमें इसका नतीजा भी मिला और यह एयरपोर्ट अपनी श्रेणी में दूसरे नंबर पर पहुंच गया। 2014 और 2015 में भी यह एयरपोर्ट सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल कर चुका है।2017 में 6 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने भरी उड़ान

एशिया में यह एयरपोर्ट 7वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यहां 2017 के दौरान 6.3 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी। इसके साथ ही इसने दुनिया में बड़े हवाई अड्डों में शुमार चांगी, बैंकाक और इंचेयान एयरपोर्ट को डेवलपमेंट के मामले में पीछे छोड़ दिया। आईजीआई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 20 हवाई अड्डों में शामिल है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh