विद्यापीठ में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी टूर्नामेंट शुरू

डीडीयू गोरखपुर और संभलपुर ने भी जीते अपने मैच

VARANASI: पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर ने शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेलकूद परिषद की ओर से आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरुष) टूर्नामेंट के इनॉगरेशन मैच में बीआरए बिहार मुजफ्फरपुर को फ्-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

काशी विद्यापीठ के सेंट्रल ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में विजेता टीम की ओर से राजेश, अनीस अहमद और चंद्रहास ने गोल किया। दूसरी ओर डीडीयू गोरखपुर ने टाई ब्रेकर में उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर को हराया। आज के अंतिम मैच में संभलपुर विश्वविद्यालय ने सरगुजा विश्वविद्यालय अंबिकापुर को 7-0 से पराजित किया। टीएम भागलपुर विश्वविद्यालय की टीम के न आने से बिलासपुर विश्वविद्यालय को वॉक ओवर मिला। शनिवार को सुबह 9.फ्0 बजे से एपीएस रीवां और बीएनएम मधेपुरा के बीच, सुबह क्0.फ्0 बजे से बहरामपुर विश्वविद्यालय और विनोवा भावे के बीच, दिन में क्क्.ब्भ् बजे से कलकत्ता विश्वविद्यालय और बिलासपुर विश्वविद्यालय के मध्य और दिन में एक बजे से रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर और डीडीयू गोरखपुर के बीच मैच खेला जाएगा। मैच से पहले कुलपति डा। पृथ्वीश नाग ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो। राजीव द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डा। कुरील भारती ने कार्यक्रम का संचालन किया। आयोजन सचिव डा। अनिल कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Posted By: Inextlive