Bareilly : डीसीआरबी यानी डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का रिकॉर्ड 'नेट' में उलझ गया लगता है. ब्यूरो पर पूरे जिले के क्राइम रिकॉर्ड को मेंटेन करने की जिम्मेदारी होती है. कभी कंप्यूटर की खराबी तो कभी इंटरनेट की प्रॉब्लम के कारण बरेली की यूनिट ठीक तरह से काम नहीं कर पा रही है. जिस वजह से ऑनलाइन युग में पुलिस डिपार्टमेंट ऑफलाइन हो गया है. पुलिस के साथ पब्लिक को भी इस कारण सफर करना पड़ रहा है क्योंकि मिसिंग पर्सन व डेडबॉडीज के बारे में भी जरू री इंफॉर्मेशन ऑनलाइन नहीं हो पा रही है. इस संबंध में यूनिट की ओर से ऑफिसर्स को भी कई बार लिखा गया लेकिन कोई सॉल्यूशन नहीं निकला.


पुलिस वैरीफिकेशन में हेल्पडीसीआरबी में डिस्ट्रिक्ट के क्राइम का अहम डाटा रिकॉर्ड के तौर पर रखा जाता है। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत लास्ट टेन ईयर का क्राइम रिकॉर्ड भी डीसीआरबी में ही रखा गया। यहीं से यह डाटा ऑनलाइन करने के लिए पीएचक्यू भेजा गया। इसके अलावा रिकॉर्ड के आधार पर कई तरह की पुलिस वैरीफिकेशन भी यहां से की जाती हैं। सबसे अहम लाइसेंस का वैरीफिकेशन भी डीसीआरबी से होता है। डैमेज हुआ डाटा
डीसीआरबी के खराब कंप्यूटर व इंटरनेट ने पब्लिक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कुछ महीने पहले कंप्यूटर की हार्ड डिस्क पूरी तरह से डेमेज हो गई। जिस कारण इसमें रखा गया अहम डाटा डैमेज हो गया। अब इस डाटा को दोबारा कलेक्ट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। यही नहीं इंटरनेट की प्रॉब्लम की वजह से काफी डाटा ऑनलाइन भी नहीं हो पा रहा है। यूपी पुलिस की मिसिंग पर्सन्स एंड अनएडेंटिफाई डेडबॉडीज की बेवसाइट पर जुलाई के बाद से कोई भी अपडेट नहीं किया गया है। इसके अलावा कुछ स्टेट्स की ज्वाइंट बेवसाइट जिपनेट पर भी डाटा ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है।

Posted By: Inextlive