क्‍या आपकी हो चुकी है शादी। नहीं तो जरा रुकिए आपका दोस्‍त जिसकी शादी हो चुकी है वह आपसे कुछ कहना चाहता है। घबराइए नहीं वह आपको बताना चाहता है एक अच्‍छी शादीशुदा लाइफ जीने का सही तरीका। अपनी जिंदगी से सीखी हुई कुछ जरूरी बातें जो आपकी भी शादीशुदा जिंदगी में भर सकती हैं खुशियों के रंग। आइए जानें कौन सी हैं वो सलाह जो ऐसे शादीशुदा लोग देते हैं गैर शादीशुदा लोगों को।


2 . छोटी-छोटी चीजों पर मत लड़िए शादी के बाद अक्सर होता है कि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी चीजों में लड़ाई होती है। कभी पति ने गीला तौलिया बिस्तर पर रख दिया तो लड़ाई, कभी शेविंग ब्रश को बाथरूम में ही छोड़ दिया तो लड़ाई। लड़ाई इस बात की अब इसको सही कौन करेगा। ऐसे में आप दोनों को ये बात समझनी होगी कि ऐसी लड़ाई में कुछ नहीं रखा है। कोशिश भर इनको इग्नोर ही करना चाहिए और एकदूसरे का काम प्यार से कर देना चाहिए। ताकि दोनों की जिम्मेदारी एकदूसरे के प्रति बनी रहे।4 . कभी न भूलें Please और Thank u कहना
शादी के बाद आभार जताकर आप अपने और अपने जीवनसाथी के बीच प्रेम व्यवहार को हमेशा कायम रख सकते हैं। ऐसे में जब जरूरत हो, तो अपनी हमसफर को Please या Thank u कहना कभी न भूलें।6 . खुद को आकर्षित दिखाना मत भूलिए


शादी के बाद अक्सर देखने को मिलता है कि जिंदगी की भागदौड़ में खोकर और जिम्मेदारियों के बोझ तले दबकर हम खुद की जिंदगी को जीना भूल जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि औरों के लिए न सही, लेकिन अपने पार्टनर के लिए खुद को आकर्षित दिखाए। खुद को समय दें, ताकि आप हमेशा की तरह अपने पार्टनर को अच्छे लगते रहें।8 . कभी न बनें रुकावट एकदूसरे को खुश रखने का सबसे बड़ा तरीका है, सामने वाले को खुलकर जीने देना। अपने पार्टनर को आजादी दें उसकी मर्जी से उसे जीने की। आप उसके ज्यादातर कामों में रुकावट बनेंगे तो उसे भी आपसे झिझक होने लगेगी।Relationship Newsinextlive fromRelationship Desk

Posted By: Ruchi D Sharma