-इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में धूमधाम में मनाया गया दीक्षांत समारोह

-एमटेक, बीटेक, बीफार्मा और बीजेएमसी के करीब 1200 स्टूडेंट्स को दिए गए गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडिकल

-मेहनत का फल पाकर खुश हुए स्टूडेंट्स, शिक्षकों ने दिया उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद

फोटो

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

लहरें तो बहुत आती हैं, लेकिन नाव उन्हीं की पार लगती हैं, जिनके हौसलों में दम होता है। ये बातें इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में लघु व मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने कही। उन्होंने स्टूडेंट्स को सीख दी यदि कोई लक्ष्य निर्धारित किया है, तो उसे पाने में आने वाली बाधाओं से मत डरो। प्रयास करते रहो निश्चित तौर पर तुम्हें सफलता मिलेगी। इसके साथ ही उन्हें एमटेक, बीटेक, बीफार्मा, बीजेएमसी के करीब 1200 स्टूडेंट्स को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया। वहीं मेहनत का फल पाकर स्टूडेंट्स के चेहरे खुशी से खिल उठे। चांसलर, वाइस चांसलर, प्रो-वीसी और प्रोफेसर्स ने स्टूडेंट्स को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

समर्पण से मिलती है कामयाबी

इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में दूसरा दीक्षांत समारोह थर्सडे को धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ लघु व मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र, विशिष्ट अतिथि अभिनेत्री रति अग्निहोत्री, डांसर सुधा चंद्रन, क्रिकेटर किरण शंकर मोरे, लाइंस क्लब इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट राजू वी मलवानी, आईबीएम के प्रेसीडेंट विश्व प्रकाश, चांसलर उमेश गौतम ने किया। सबसे पहले एमटेक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग ब्रांच की मेधावी छात्रा प्रिया अग्रवाल को गोल्ड मेडल दिया। इसके बाद होनहार स्टूडेंट्स को मेडल देने का सिलसिला चलता रहा। यूनिवर्सिटी ने एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमफार्मा, बीसीए, पत्रकारिता एवं जनसंचार समेत विभिन्न कोर्सेस के दीपा शाही, सूर्य प्रकाश, नीलम, जुबरैना, पारु आदि समेत करीब 1200 स्टूडेंट्स को मेडल और डिग्री दी। इस दौरान स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा दुनिया आज सचिन को क्रिकेट का भगवान कहती है, तो वह उसके समर्पण के कारण। इसलिए जो भी टारगेट फिक्स करें, उससे पाने के लिए खुद को समर्पित कर दें, तभी कामयाबी आपके कदम चूमेगी। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो। जगदीश राय, प्रो-वाइस चांसलर वाईडी एस आर्या, डॉ। मीनाक्षी वर्मा आदि मौजूद रहीं।

यूनिवर्सिटी ने दी मानद उपाधि

दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए अभिनेत्री रति अग्निहोत्री, डांसर सुधा चंद्रन को यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ आ‌र्ट्स को मानद उपाधि दी। वहीं क्रिकेटर किरण मोरे, लाइंस क्लब इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट राजू वी मलवानी और आईबीएम के प्रेसीडेंट विश्व प्रकाश को यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive