आईपीएल 2020 के लिए प्लेयर्स ऑक्शन आज कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अगर आप भी नीलामी को लाइव देखना चाहते हैं। तो पढ़िए पूरी खबर..

कानपुर। क्रिकेट जगत में काफी पाॅपुलर हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र रहती है। खासतौर से जब आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी हो, तो चर्चा होना लाजिमी है। गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों का बाजार सजेगा। नीलामी में हिस्सा ले रही आठ टीमें बोली लगाएंगी। इस बार ऑक्शन में कुल 338 खिलाड़ी शामिल होंगे जिसमें से सिर्फ 73 ही खरीदे जाएंगे।

कहां होगी नीलामी

आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया कोलकाता में एक होटल में आयोजित की जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोलकाता ऑक्शन को होस्ट कर रहा। पहले यह नीलामी बंगलुरु में होती थी मगर अब यह कोलकाता में होने जा रही। आपको बता दें बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली कोलकाता के ही हैं।
कितने बजे शुरु होगा ऑक्शन
भारतीय समयानुसार ये ऑक्शन प्रक्रिया शाम 3:30 बजे शुरु होगी।

The stage is set for the grand #IPLAuction in Kolkata. Just a sleep away 😎😎 pic.twitter.com/b1bupiO46F

— IndianPremierLeague (@IPL) 18 December 2019


इन चैनल्स पर देख सकते हैं लाइव
आईपीएल नीलामी का लाइव टेलिकाॅस्ट स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाया जाएगा। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर ये लाइव दिखाई देगा।
ऑनलाइन यहां देखिए
आईपीएल नीलामी को आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।

सबसे युवा अफगानिस्तान के नूर अहमद

इस बार आईपीएल नीलामी में एक 14 साल का खिलाड़ी भी है। अफगानिस्तान के नूर अहमद इस बार ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं। नूर की उम्र 14 साल 350 दिन है। नूर बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज है। उन्होंने अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा है। अफगानी स्पिनर नूर अहमद उस वक्त चर्चा में आए थे जब भारत के खिलाफ अंडर 19 वनडे सीरीज में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे। यही नहीं चाइनामैन कला के चलते टीमों के चहेते बन सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari