आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने तालिबान लड़ाकों को पछाड़ कर अफगानिस्‍तान के कुछ गांवों में कब्‍जा कर लिया है। इसके साथ ही सीरिया में दो महिलाओं को टोना-टोटका करने के अपराध में मौत के घाट उतार दिया है। इन महिलाओं को भी पुरुषों की तरह गला काटकर मौत की सजा दी गई।

अफगानिस्तान पहुंचा आईएस
ईराक और सीरिया के बड़े क्षेत्र में कब्जा करने के बाद आईएस ने अफगानिस्तान के कुछ क्षेत्रों पर भी कब्जा कर लिया है। इस कब्जे से पहले आईएस आतंकियों को तालिबान लड़ाकों से लोहा लेना पड़ा जिसमें तालिबान लड़ाके हार गए। सूत्रों के अनुसार अफगानी गांव के बाशिंदों ने आईएस के आगमन का स्वागत किया है। ज्ञात हो कि यह तालिबान के मजबूत क्षेत्रों में से एक था जहां अफीम की खेती होती थी। इसी क्षेत्र से तालिबानी आतंकियों को मुख्य रूप से फंडिंग मिलती थी। एक आईविटनेस ने बताया कि आईएस आतंकी सफेद रंग के पिकअप ट्रक में आए थे और उनके ऊपर भारी मशीनगन्स लगीं थीं और तालिबानी आतंकी उसका सामना नहीं कर सके।
ISIS आतंकियों का #Witchhunt
आईएस आतंकियों ने सीरिया में दो महिलाओं का जादू टोने का आरोप लगाकर सरकलम कर दिया है। इन महिलाओं के पतियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले एक संगठन ने एक महिला पर गलत चालचलन का आरोप लगाकर उसे पत्थरों से मार-मार कर खत्म कर दिया था। इसके बाद अब यह घटना सामने आई है। ऑर्ब्जवेटरी फॉर ह्युमन राइट्स संगठन के चीफ रमी अब्देल रहमान ने इस घटना की पुष्टि की है। आईएस अब तक सीरिया में 3000 लोगों को खत्म कर चुका है जिनमें से 74 बच्चे शामिल है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra