प्रेसीडेंट ट्रंप का मुखौटा लगाकर लुटेरों ने लूट लिए कई एटीएम। पुलिस ने की गिरफ्तारी हॉलिवुड की फिल्म से प्रेरित होकर यह लूट की।

ITALY: किसी देश के सर्वोच्च नेता का मुखौटा लगाकर भी क्या कोई चोरी कर सकता है? जी हां, ऐसा मामला सामने आया है। घटना इटली की है, जहां पर पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। अंग्रेजी न्यूजपेपर डेली मेल की वेबसाइट के मुताबिक दोनो भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा लगाकर दर्जनों एटीएम मशीनों को लूटा है। पुलिस के मुताबिक दोनो भाइयों ने हॉलिवुड की फिल्म द जैकल से प्रेरित होकर यह लूट की है।

ब्लास्ट कर मशीन को तोड़ा
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दोनो भाइयों ने इटली के उत्तरी शहर तूरिन में स्थित एटीएम मशीनों को अपना लक्ष्य बनाया था। मशीनों के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि एक भाई ने ट्रंप का मुखौटा पहनकर कैमरे को बंद किया और बाद में हल्का ब्लास्ट कर मशीन के कैश चेंबर को तोड़ा। दोनो भाइयों में से एक की उम्र 26 साल और दूसरे की 30 साल बताई जा रही है, पुलिस ने दोनो भाइयों से लूट में इस्तेमाल होने वाला दूसरा सामान भी जब्त किया है। लूट को अंजाम देने के लिए एटीएम मशीन तोडऩे के लिए इस्तेमाल होने वाले औजारों के साथ डोनाल्ड ट्रंप के मुखौटे भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा लूटा गया कैश भी पकड़ा गया है।

भूगोल कै मैप्स इतने मजेदार तो कभी न थे, दिल खुश कर देंगे ये 8 नक्शे

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra