रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन बंगलुरू की डाइरेक्‍टर जनरल के पद पर जे मंजुला को नियुक्‍त किया गया है। यह पहला मौका है जब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ ने किसी महिला वैज्ञानिक को यह डाइरेक्‍टर जनरल की जिम्‍मेदारी दी है। जे मंजुला को इलेक्‍ट्रानिक एंड कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम क्‍लस्‍टर का डाइरेक्‍टर जनरल तैनात किया गया है। डीआरडीओ ने एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी।


कई महत्वपूर्ण उपकरणों की रिचर्स जे मंजुला ने डायरेक्टर जनरल डॉ। केडी नायक से पदभार ग्रहण किया। डॉ। नायक इस पद का अतिरिक्त कार्य संभाल रहे थे। वह डीआरडीओ के ही एक संस्था डिफेंस एवियोनिक्स रीसर्च इस्टेब्लिशमेंट (डीएआरई) के डायरेक्टर के तौर पर नेतृत्व कर चुकी है। उन्होंने एयरफोर्स व नैवी के लिए फास्ट सिग्नल रिसीवर, हाईपावर आरएफ सिस्टम,  जैमर, कंट्रोलर साफ़टवेयर सहित कई महत्वपूर्ण उपकरण की रिसर्च की है। अवार्ड भी जीत चुकी है जे मंजुला हैदराबाद स्थित उस्मानिया विश्वविद्यालय की पासआउट है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन्स इंजीनियर के तौर पर काम का लंबा अनुभव है। उन्होंने हैदराबाद स्थित डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रीसर्च लेबोरेटरी में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के क्षेत्र में भी 26 साल तक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। जे मंजुला को डीआरडीओ की तरफ से 'साइंटिस्ट ऑफ द ईयर' अवार्ड और 'बेहतरीन प्रदर्शन' के सम्मान भी मिल चुके हैं।

Posted By: Inextlive