-शासन ने लोकवाणी से मुलाकात को दी मंजूरी

-बंदी के मुलाकाती से 5 रुपए ली जाएगी फीस

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट जेल में एक बार फिर से लोकवाणी के जरिए ही पर्ची सिस्टम से मुलाकात होगी। इसके लिए मुलाकाती से 5 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। डीएम की रिक्वेस्ट पर शासन ने लोकवाणी से पर्ची सिस्टम को मंजूरी दे दी है। शासन ने 5 सितंबर 2016 को आदेश जारी किया था कि मुलाकाती से कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। डीआईजी कारागार आरपी सिंह ने इस संबंध में डीएम को आदेश भी जारी कर दिया है।

बरेली में हुई थी सबसे पहले शुरुआत

बरेली डिस्ट्रिक्ट जेल में ई-प्रिजन के तहत ऑनलाइन मुलाकात सिस्टम चालू किया गया था। इसके तहत मुलाकाती की कम्प्यूटर में फोटोग्राफ खींचने के बाद पर्ची दी जाती थी और फिर बंदी की डिटेल से मिलान कर मुलाकात करायी जाती है। यह काम बरेली में एनआईसी के सहयोग से लोकवाणी से कराया जा रहा था। इसके लिए स्टेशनरी व इंटरनेट का खर्चा आता था। इस खर्चे को पूरा करने के लिए बंदी से 5 रुपए शुल्क वसूला जाता था, लेकिन शासन ने इस पर रोक लगा दी थी। पुरानी जेल नई जेल बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद यह सिस्टम नहीं लगाया गया था और मैनुअली ही मुलाकात करायी जा रही थी, लेकिन अब शासन का आदेश आने के बाद एनआईसी फिर से लोकवाणी के माध्यम से पर्ची सिस्टम चालू कर देगा। यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग से बंदियों की पेशी के लिए भी शुरुआत हो गई। इंटरनेट की प्रॉब्लम दूर करने के लिए बीएसएनएल को लिखा गया है।

Posted By: Inextlive