Jamshedpur: ट्यूज्डे को इंतजार था तो बस रात 12 बजने का. 12 बजते ही प्रभु यीशु के आगमन की खुशखबरी सुनाई गई. इसके साथ ही सभी एक दूसरे को मेरी क्रिसमस बोलकर बधाई देने लगे. स्पेशल प्रेयर ऑर्गेनाइज हुआ बाइबल का पाठ किया गया और प्रभु यीशु के चरणों को चूमकर आशीर्वाद लिया गया.

हो चुकी थी सेलिब्रेशन की शुरुआत
क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत तो कई दिन पहले से हो चुकी थी। सिटी के डिफरेंट एरियाज में इसको लेकर क्रिसमस गैदरिंग ऑर्गेनाइज किए जा रहे थे। ट्यूज्डे की शाम से ही लोग चर्च की तरफ रुख कर चुके थे। रात के 10 बजते-बजते चर्च में काफी भीड़ हो चुकी थी। ठंड होने के बावजूद बच्चे और बुजुर्गों ने भी इस खुशी के मौके को खूब सेलिब्रेट किया।

गोविंदपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन
छोटा गोविंदपुर स्थित सनराइज इंग्लिश स्कूल में ट्यूज्डे को क्रिसमस की धूम रही। स्कूली बच्चे सांता क्लॉज के साथ जमकर डांस किया। इस मौके पर बच्चोंं के बीच चॉकलेट व केक डिस्ट्रीŽयूट किए गए। क्रिसमस के मौके पर सभी बच्चों को बधाई देते हुए प्रिंसिपल पुनम झा ने उन्हें अपना वेल विसेज दिया.प्रोग्राम में पुनम झा, पूजा कुमारी, दीक्षा झा, अर्चना सिंह, अलका कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रीति सिंह, ज्योति कुमारी प्रेजेंट थी।

गुलजार रहा बाजार
ट्यूज्डे इवनिंग सिटी के मार्केट में गहमागहमी रही। लोगों ने क्रिसमस की जमकर मार्केटिंग की। क्रिश्चन कम्यूनिटी के लोगों ने केक सजावटी, सामान आदि की जमकर खरीदारी की। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए यूथ पूरी तैयारी करते दिखे।

इन आइटम की रही डिमांड
क्रिसमस ट्री, स्टार, यीशु की प्रतिमा, ग्रीटिंग्स कार्ड, हैंगिग बेल, सांता क्लॉज, झालर

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive