Jamshedpur: बुक फेयर में बड़ी संख्या में पेरेंट्स बच्चों के साथ उनकी पसंद की किताबें खरीदने आ रहे हंै.

Young reader की तादाद काफी
बुक फेयर में इस बार यंग रीडर्स की काफी तादाद देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में स्कूल गोइंग बच्चे पेरेंट्स के साथ किताबें खरीदने आ रहे हैं। बच्चों की उम्र और पसंद को ध्यान में रखकर बुक फेयर में कई स्टॉल्स लगाए गए हंै। बुक्स के साथ-साथ इन स्टॉल्स पर तरह-तरह के प्रोजेक्ट गाइड्स, टीचिंग एड्स और इंस्ट्रूमेंट्स भी अवेलेवल हैं।

Abridged novels की है demand
बच्चों को पेरेंट्स की तरफ से ए टेल ऑफ टू सिटीज और ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम जैसे क्लासिक नॉवेल्स का गिफ्ट मिल रहा है। बच्चों के लिए निश्चित तौर पर इन ग्र्रेट राइटर्स के लिटरेरी वक्र्स को समझना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इन फेमस नॉवेल्स का अब्रिज एडिशन बच्चों को खूब भा रहा है। कई फेमस नॉवेल्स के अब्रिज एडिशन बेच रहे संजीव साहा ने बताया कि बच्चों के बीच इनकी काफी डिमांड है। जेन ऑस्टिन की प्राइड एंड प्रेजुडिस, चाल्र्स डिकेन्स की ऑलिवर ट्विस्ट, शेक्सपियर की द कॉमेडी ऑफ इरर्स के साथ-साथ स्टॉल पर अवेलेबल अन्य नॉवेल्स को बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं।

Spirituals books का भी children version
रामायण और महाभारत को समझने में बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। इस परेशानी से बच्चों को बचाते हुए रामायण, महाभारत, बाइबल के साथ-साथ अन्य रिलिजियस बुक्स का चिल्ड्रन वर्जन कई स्टॉल पर अवेलेवल हैं। इन बुक्स में अट्रैक्टिव पिक्चर्स के साथ बेहद सिंपल लैैंग्वेज में इन रिलिजियस बुक्स के मैसेज को समझाया गया है। स्टॉल ओनर अजय कुमार ने बताया कि बच्चे इन बुक्स में काफी इंटरेस्ट शो कर रहे हैं।

School projects के लिए भी है काफी कुछ
कई बुक स्टॉल्स पर कट एंड पेस्ट बुक्स, प्रोजेक्ट गाइड्स, कलरिंग बुक्स, जुनियर इनसाइक्लोपीडिया सहित आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी कई चीजें मौजूद हैं। बच्चे तो इन्हें पसंद कर ही रहे हैं, पेरेंट्स भी इसमें काफी इंटरेस्ट शो कर रहे हैं।
'रिलीजियल बुक्स के चिल्ड्रन एडिशन में बच्चे काफी इंटरेस्ट शो कर रहे हैं। स्टोरी बुक्स की भी काफी डिमांड है.'
-अजय कुमार स्टॉल ओनर
'बच्चे डिफरेंट नॉवेल्स का अब्रिज एडिशन काफी पसंद कर रहे हैं। छोटा भीम और बार्बी जैसे कार्टून कैरक्टर्स की किताबों की भी अच्छी सेलिंग हो रही है.'
-संजीव साहा, स्टॉल ओनर

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive