नमो नमो
बुक फेयर में अगर किसी बुक की सबसे ज्यादा सेलिंग हो रही है, तो वो है च्नरेंद्र मोदी का राजनैतिक सफर। राइटर तेज पाल सिंह द्वारा लिखी गई और हिंद पॉकेट द्वारा पŽिलश की गई इस बुक में नरेंद्र मोदी की शुरुआती जिंदगी से लेकर उनकी पॉलिटिकल जर्नी तक का सारांश लिखा गया है। मजह 150 रुपए में बिक रही इस बुक की इन दिनों जबरदस्त डिमांड है। बुक फेयर में गीता प्रेस, गोरखपुर के स्टाल के सेल्स एक्जीक्यूटिव संतोष कुमार ने बताया कि केवल हमारे स्टाल से अब तक इस बुक की करीब डेढ़ दर्जन कॉपी सेल हो चुकी है। पूरे बुक फेयर की बात की जाए तो इस बुक ने सेलिंग में हाफ सेंचरी जमा ली है। संतोष ने बताया कि लोग नरेंद्र मोदी की लाइफ से काफी ज्यादा इंफ्लुएंस्ड है, इसलिए वे नरेंद्र मोदी की लाइफ को करीब से जानने के लिए इस बुक में काफी इंटरेस्ट ले रहे हैं।

ये बुक्स भी मचा रहीं धमाल
पिछले तीन दिनों के भीतर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की बुक्स की रिकॉर्ड तोड़ सेलिंग हुई है। इसमें हिंदू कल्चर पर बेस्ड, राइटर राजेंद्र कुमार की लिखी बुक क्या करें क्या न करें की बिक्री सबसे अच्छी है। कोलकाता से आए ब्राइट डिस्ट्रीŽयूटर्स के सेल्स एक्जीक्यूटिव राजुकमार ने बताया कि बच्चों में छोटा भीम और कृश बुक काफी पॉपुलर हैं। तीन दिन में ही इस बुक की करीब 30 कॉपीज बिक चुकी हैं।

नहीं दिख रहा ग्रोथ
हालांकि इस बार भी सेल कुछ खास कम नहीं है, लेकिन हर एक पŽिलर्स जो ग्रोथ की उम्मीद कर आए हैैं उन्हें निराशा हो रही है। पर पिछले साल की तुलना में हमें कुछ निराशा हाथ लगी है। ये कहना है कलकत्ता से आए श्री शिवा भारती बुक स्टाल के सेल्स एक्जीक्यूटिव संजय शर्मा का। उन्होंने बताया कि इस बार हमें उम्मीद से कुछ कम ही ओपनिंग मिली है। संडे और सैटरडे को एक्सपेक्टेशन से काफी कम कस्टमर्स फुटफॉल रहा।

'इस बार नरेंद्र मोदी की बुक सबसे ज्यादा बिक रही है। लोग नरेंद्र मोदी करीब से जानने के लिए इस बुक को परचेज कर रहे हैं.'
-संतोष कुमार, सेल्स एक्जीक्यूटिव, गीता प्रेस, गोरखपुर

'स्टूडेंट्स पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की बुक्स काफी परचेज कर रहे हैं। वहीं कुकरी बुक्स महिलाओं की पहली पहली पसंद बनी हुई हैं.'
-एस दास, सेल्स एक्जीक्यूटिव, इंटरनेशनल बुक डिस्ट्रीŽयूटर्स

'बच्चों में छोटा भीम और कृश बुक्स काफी पसंद की जा रही हैं। पिछले तीन दिनों में इन बुक्स की रिकॉर्ड तोड़ सेलिंग हुई है.'
-राजकुमार, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ब्राइट डिस्ट्रीŽयूटर्स

'इस बार एक्सपेक्टेशन से कम सेलिंग हेा रही है। जिसका मेन रीजन लोगों का ऑन लाइन बुक्स की ओर अट्रैक्ट होना और बुक्स का रेट बढऩा है.'
-संजय शर्मा, सेल्स एक्जीक्यूटिव, श्री शिवा भारती बुक स्टाल

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk