RANCHI : आरयू के लिए फ्राइडे का दिन काफी इम्पॉर्टेंट रहा. यहां यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कॉस्टल ऑस्ट्रेलिया से एक टीम पहुंची. टीम के मेम्बर्स ने यूनिवर्सिटी के दो डिपार्टमेंट्स का विजिट किया और यहां के बारे में जानने के बाद कई ऑफर भी दिए. इसमें सबसे पहले मास कम्यूनिकेशन और इसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शामिल हैं. टीम में शामिल मेम्बर लेक्चरर डॉ. विक्रांत किशोर का इसी शहर से नाता रहा है.


ऑफिसर्स के साथ की मीटिंगऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकॉस्टल से आए इंटरनेशनल डीन प्रोफेसर फिल गेरी औैर मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया प्रोडक्शन के लेक्चरर डॉ विक्रांत किशोर फ्राइडे को रांची यूनिवर्सिटी पहुंचे। दोनों डेलीगेट के साथ यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने मीटिंग की.  ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेम्बर सबसे पहले यूनिवर्सिटी के मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट पहुंचे.जहां उन्होंने पहले कोर्स की जानकारी ली। बाद में टीम आईएमएस भी गई।दिए कई ऑफर्समौके पर डेलीगेट मेंबर ने वीसी को कई ऑफर भी दिए। इसमें सबसे पहले स्टूडेंट एक्सचेंज ऑफर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट ट्रेनिंग कराने की भी बात कही और रिसर्च वर्क वहां पर करने का टीचरों को भी ऑफर दिया।

Posted By: Inextlive