मैं नचणा मोहन दे नाल आज मैनु नच लैण दे...


रांची (ब्यूरो) । खूब हुआ नाच गाना और उड़े रंग गुलाल। कोई पुरुष नारी के वेश में, कोई राक्षस के, ये माहौल था बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा निकाली गई होली की टोली का। कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड स्थित गुरुद्वारा मंदिर चौक से सुबह साढ़े दस बजे ढोल और गाजे बाजे के साथ होली की टोली निकाली गई.टोली की शुरुआत समाज के मुखी राध्येश्याम किंगर एवं द्वारका दास मुंजाल को अबीर गुलाल लगाकर हुई.मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा टोली के स्वागत में नाश्ते का प्रबंध किया गया। टोली में समाज के सभी महिला एवं पुरुष पूरे उत्साह से शामिल होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए कॉलोनी की सभी गलियों का शाम तक भ्रमण करते रहे।महिला के वेश में


टोली में समाज के वेद प्रकाश मिढ़ा ने महिला के वेश में नवजात शिशु के घरों के दरवाजों पर जाकर नवजात शिशु को गोद में लेकर खुशी का वेला (बधाई) गीत वा वा अल्लो बल्लो लोली लाल नूं डेवां लोली लाल नू डेवां निक्के बाल नूं डेवां, वा वा अल्लो बल्लो लोली नूं डेवां तत्ती तत्ती रोटी डेवां, उत्ते डेवां घिओ जीवे छूअर दा बाबला ते वेलां डेसी पिओ समेत अन्य गीत गाकर संबंधित परिवारों को होली की बधाई दी। इसके अलावा नए शादी शुदा जोड़े के घर जाकर भी वेला का गीत गाकर उन्हे बधाई दी गई,संबंधित परिवार वालों ने इसके एवज में सभी को मुंह मीठा कराया और शगुन के तौर पर संस्था को पैसे भी दिए, जिसे वेल कहा जाता है.मुकेश बजाज द्वारा इन सभी परिवारों की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।लोगों को खूब नचाया

टोली में अश्विनी सुखीजा,नरेश पपनेजा,पवन मनूजा और सुरजीत मुंजाल ने रास्ते भर रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलतेएवं मैं नचणा मोहन दे नाल आज मैनु नच लैण दे और बरसे रंग गुलाल श्याम तेरी होली में जैसे होलियाना गीत गाकर लोगों को खूब नचाया। टोली ने कॉलोनी के सभी परिवारों के घर जाकर उन्हें अबीर लगाया और होली की बधाई दी.समाज के सभी परिवारों ने गर्मजोशी के साथ टोली का स्वागत अबीर,गुलाल,फल- फ्रूट,सॉफ्ट ड्रिंक्स एवं मिष्टान्न से किया.टोली शाम छह बजे वापस गुरुद्वारा मंदिर चौक पर पहुंच कर समाज के केसर पपनेजा एवं मनोज किंगर द्वारा गाए गए होली के पारंपरिक गीत फागण आयो रे सांवरिया थारी याद सतावे रेसे हुई। संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में शाम सात बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है,जिसमें समाज के सभी लोग शामिल होंगे। संस्था द्वारा इस मौके पर गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा ठंडई,अबीर गुलाल के अलावा लजीज व्यंजनों के स्टाल की भी व्यवस्था की जा रही है।टोली में डॉ सतीश मिढ़ा,ललित किंगर,अश्विनी सुखीजा,वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,नरेश पपनेजा,मोहन खीरबाट,मुकेश बजाज,कवलजीत मिढ़ा,प्रमोद चुचरा,कामराज खत्री,समीर काठपाल,सतीश मिढ़ा,रमेश गिरधर,सिद्धार्थ छाबड़ा,सुरजीत मुंजाल,गौतम काठपाल,कुणाल चूचरा,किशन गिरधर,जितेंद्र मुंजाल,महेश कुक्कड़ समेत शामिल थे।

Posted By: Inextlive