RANCHI : बिहार के 'ब्रांड सुशासन' की तर्ज पर अब झारखंड में भी भाजपा 'रघुवर काल' के दो साल पूरे होने पर 'सुशासन दिवस' मनाने जा रही है। इसी माह के अंत में ख्8 दिसंबर को यह 'सुशासन दिवस' बेहद धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जमशेदपुर महानगर कमेटी की बैठक में सुशासन दिवस मनाने का एलान किया गया तो इसकी तैयारियों की रणनीति भी बनाई गई। इसके अलावा सीएनटी पर भी जिला कमेटी सकारात्मक प्रचार-पसार करेगी।

लगेगा ब्लड डोनेशन कैंप

पार्टी के नव मनोनीत पदाधिकारियों के परिचय सह सम्मान सम्मेलन में रघुवर सरकार की ब्रांडिंग करने के मसले पर हर एंगल से चर्चा हुई। पोटका की विधायक मेनका सरदार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पहली बार बहुमत की सरकार बनी है और जनकल्याण के काम खूब हो रहे हैं, कार्यकर्ता इन कार्यो को जनता तक ले जाएं। पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बैठक में सुशासन दिवस समेत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व पोटका में जिला कार्यसमिति की बैठक किए जाने की घोषणा की।

---

बैठक ये निर्णय लिए गए

- कैशलेस अभियान को अभियान चलाया जायेगा

- संगठन सेवा हेतु पूर्णकालिक सदस्यों का होगा चयन विमर्श। सक्रियता सत्यापन को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश ।

- सीएनटी-एसपीटी विधेयक के के विरुद्ध विपक्ष के भ्रामक प्रचार के खिलाफ जन-जागरुकता अभियान चलेगा।

- प्रत्येक तीन माह में बूथ स्तर पर होगी सांगठनिक बैठक

- केंद्र-राज्य सरकारों की अभिनव योजनाओं पर प्रशिक्षण हेतु वर्कशॉप

Posted By: Inextlive