Ranchi : एक्सआइएसएस के यंग टैलेंट का जादू इस साल फिर सिर चढ़कर बोल रहा है. मल्टीनेशनल कंपनीज और रेप्यूटेड एनजीओ एक्सआईएसएस के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने के लिए कतार में खड़े हैं. टाटा मोटर्स यहां 18 नवंबर को प्लेसमेंट के लिए आ रही है वहीं टाटा स्टील यहां केवल एचआर स्ट्रीम के समर इंटर्न के लिए आ रही है. वोल्वो और आयशर के ज्वॉइंट वेंचर वीई कमर्शियल दिसंबर 2013 के फस्र्ट वीक में आएंगी. कंपनी एक्सआईएसएस के एचआर और मार्केटिंग के स्टूडेंट्स को रिक्रूट करेगी. उसे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए इलेक्ट्रिकल ऑटोमोबाइल और मैकनिकल इंजीनियर्स की प्रोफाइल वाले स्टूडेंट्स की जरूरत है.


चार लाख का package देगा NGOएक्सआईएसएस के रूरल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बेस रखनेवाला एनजीओ हरितिका चार लाख रुपए पर एनम का पैकेज देगा। वहीं, इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने के लिए रेमंड भी आगे आई है। कंपनी स्टूडेंट्स को समर प्लेसमेंट के साथ फाइनल प्लेसमेंट भी ऑफर कर सकती है।

18 नवंबर से होगी शुरुआत
एक्सआईएसएस में प्लेसमेंट सीजन 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। यहां के एचआरएम के स्टूडेंट्स के लिए भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम आ रही है। यह 18 नवंबर को आएगी। रूरल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को भी बेहतर प्लेसमेंट मिलने के चांसेज हैं। यहां 18 नवंबर को ही झारखंड स्टेट आरएलएम और उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की टीम फस्र्ट फेज में कैंपस विजिट कर रही है। मार्केटिंग के स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल जंक्शन की टीम 18 नवंबर को ही कैंपस आ रही है.  एक्सआईएसएस में इस साल 309 स्टूडेंट्स की टीम प्लेसमेंट के इंतजार में है। वहीं, नौ स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है।

Posted By: Inextlive