कराटे कॉम्पटीशन में रांची के कई स्कूलों के खिलाडी लेंगे भाग


रांची (ब्यूरो) । सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 और 21 अप्रैल को 11वीं इमा कप रांची जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप की मेजबानी बहू बाजार स्थित बिशप स्कूल कर रही है। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता में रांची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के खिलाड़ी भाग लेंगे। चयन प्रक्रिया पूरी
उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। खिलाडिय़ों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चयन शिविर के आखिरी दिन बरियातू क्लब के 12 खिलाडय़िों का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 54 स्वर्ण पदक दाव पर होंगे। 5 साल से 45 साल तक के खिलाड़ी अलग-अलग आयु वर्ग एवं वजऩ वर्ग के स्पर्धा में भाग लेंगे। प्रतियोगिता सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग में होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 11:30 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय नाथ शाहदेव पूर्व उप महापौर एवं विशिष्ट अतिथि आईए जैकब प्रिंसिपल बिशप स्कूल के द्वारा किया जाएगा। बरियातू क्लब के चयनित खिलाडियों में एरिक अनमोल टुडु, मिशेल जसलीन खेस, मारिया लवलीन खेस, ब्रिस्टी मोनिका केरकेट्टा, एवेलिन जीवी हेमब्रोम, एंजलीना तिग्गा, अंश एंथॉनी मुंडारी, आन्य ट्विंकल कुजुर, प्रशी कुमारी, एरिक विहन एंथोनी सामद, चेरी जीवी हेमब्रोम शामिल हैं।

Posted By: Inextlive