RANCHI: अगर आप भी रांची नगर निगम में काम कराने जा रहे हैं और फाइलों के झंझट को लेकर परेशान हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चूंकि रांची नगर निगम अब इ-आफिस के प्लेटफार्म पर आ रहा है, जिसके बाद लोगों को नगर निगम आफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वहीं, आनलाइन पता चल जाएगा कि फाइल किस अधिकारी या कर्मचारी के पास पेंडिंग है। इससे अब सर्टिफिकेट के लिए इंतजार भी खत्म हो जाएगी और काम के लिए बार-बार की दौड़ लगाने से भी छुटकारा मिल जाएगा।

नेक्स्ट वीक न्यू बिल्डिंग में शिफ्टिंग

रांची नगर निगम अगले हफ्ते नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। इसके बाद इ-आफिस को पूरी तरह से लागू करने की तैयारी है, जिससे कि फाइलों का बोझ कम हो जाएगा। वहीं काम कराने में पारदर्शिता आएगी। इतना ही नहीं, कागज की भी बचत होगी। वहीं एक क्लिक पर सबकुछ स्क्रीन पर अवेलेबल होगा।

फाइल स्टोर करने की तैयारी

नगर निगम में सालों से फाइलें रखी गई हैं, जिन्हें कपड़ों के बंडल में बांधकर रखा जाता है। इ-आफिस के लिए सभी फाइलों को भी आनलाइन स्टोर करने की तैयारी है, जिससे की सभी कागजात आनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं, फाइलों को ढूंढने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

ये होंगे फायदा

हर किसी का होगा लॉगइन

डिजिटल सिग्नेचर बनाया जाएगा

इ फाइल जाएगी अधिकारियों के पास

फाइलों पर डेट और टाइम

आनलाइन होगा फाइलों का निपटारा

आनलाइन आवेदन करने की सुविधा

आनलाइन पेमेंट करने की फैसिलिटी

किस काम के लिए कितना समय

अरबन एरिया में रेसिडेंशियल बिल्डिंग का नक्शा :60 दिन

अरबन एरिया में कामर्शियल बिल्डिंग, अपार्टमेंट का नक्शा: 60 दिन

मोबाइल टावर इंस्टालेशन के लिए एनओसी: 30 दिन

ऑक्यूपेंसी सर्टि्िरफकेट: 30 दिन

मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर के लिए टेंपररी लाइसेंस: 30 दिन

मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर के लिए परमानेंट लाइसेंस: 30 दिन

हॉस्टल, रेस्टोरेंट का लाइसेंस देना: 30 दिन

हॉस्टल, रेस्टोरेंट के लाइसेंस रिन्यूवल: 10 दिन

वाटर कनेक्शन: 30 दिन

चापानल रिपेयरिंग: 7 दिन

अरबन एरिया में होल्डिंग निर्धारण हेतु आवेदन: 30 दिन

बर्थ रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट निर्गत करना: 7 दिन

डेथ रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट निर्गत करना: 7 दिन

योजनाओं के टेंडर टाइम तय नहीं

Posted By: Inextlive