रातू रोड को जाम मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है.


रांची (ब्यूरो): रातू रोड को जाम मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। पिस्का मोड़ से लेकर किशोरी सिंह यादव चौक तक एलिवेडेट रोड का निर्माण किया जाना है। इसके लिए इन दिनो स्वाइल टेस्टिंग का काम जोर-शोर से चल रहा है। एलिवेटेड रोड के नीचे से गुजरने वाली पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड तक की सडक़ को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है। एलिवेटेड रोड पर चढऩे-उतरने के लिए अप एंड डाउन रैंप का भी निर्माण किया जाएगा। रैंप बनाने के लिए दुर्गा मंदिर (आकाशवाणी के पास) के पास स्थान चिन्हित किया गया है। एलिवेटेड रोड पर लोगों को चढऩे और उतरने में कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है। पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी न हो इसके लिए विभाग द्वारा वैकल्पिक इंतजाम किया जा रहा है। नहीं होगा कोई कट


रातू से आनेवाली गाडिय़ां पंडरा रोड और नगड़ी की ओर से आनेवाली गाडिय़ां इटकी रोड से एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगी और रातू रोड के पास उतर सकेंगी। ऐसे ही जाकिर हुसैन पार्क के पास से एलिवेटेड रोड में चढ़ कर इटकी रोड या पंडरा रोड पर उतरने का रास्ता होगा। वाहनों को बीच में उतरने-चढऩे का मौका नहीं मिलेगा। वहीं पिस्का मोड़, लाहकोठी, इंद्रपुरी जाने वाले लोग नीचली सडक़ का इस्तेमाल कर सकेंगे। एलिवेटेड रोड पर भी एक रैंप बनवाया जाएगा, ताकि ऊपरी सडक़ से भी अपनी आवश्यकता के अनुसार लोग नीचे उतर सकेंगे। एलिवेटेड रोड पर रैंप बनाए जाने को लेकर टेंडर दे दिया गया है। प्रस्तावित एलिवेटेड रोड फोरलेन होगी। फिलहाल स्वाइल टेस्टिंग हो रहा है। बरसात आने से पहले स्वाइल टेस्टिंग और लोड टेस्टिंग का काम भी पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। इसके बाद पिलर निर्माण शुरू किया जाएगा। सौंपा गया काम एलिवेटेड रोड निर्माण के बाद नीचे की सडक़ को दुरुस्त करने का काम शुरू किया जाएगा। सडक़ चकाचक करने के साथ-साथ नाली के ऊपर फुटपाथ भी बनाया जाएगा। नाली से सटे पूरे इलाके को भी पक्का किया जाएगा, ताकि इस पर भी वाहन चल सके। एलिवेटेड रोड योजना के साथ ही यह योजना शामिल कर दी गई है। बताते चलें कि रातू रोड एलिवेटड कॉरिडोर साढ़े तीन किमी लंबा और फोरलेन का होगा। इसका निर्माण 291 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की झारखंड इकाई ने इस एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए मेसर्स केसीसी बिल्डकॉन को काम सौंप दिया गया है। रातू रोड पर रहता है जाम

राजधानी रांची की सबसे जाम सडक रातू रोड को ही माना जाता है। एक बड़ी आबादी इस इलाके में रहती है। इसके अलावा आस-पास से आने वाले लोगों के लिए यही एक मात्र प्रमुख सडक़ है। इस वजह से हर वक्त यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। रातू रोड चौराहे पर वाहनों का अधिक दबाव रहने के कारण हर वक्त इस स्थान पर जाम लगा रहता है। एलिवेटेड रोड चालू होने एवं रैंप के इस्तेमाल में आने से रातू रोड चौराहे पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा, जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति नहीं होगी।

Posted By: Inextlive