रांची में बाहर से पहुंच गए हैैं कई बड़े गैैंबलर. होटलों में भी चल रही है व्यवस्था. चार बड़े जुआ अड्डा संचालकों पर पुलिस की नजर है. दीपावली आते ही जुए के अवैध खेल का नेटवर्क बढ़ गया है और पुलिस से बचने के लिए ऑनलाइन जुए का सहारा ले रहे है युवा.


रांची (ब्यूरो)। गैैंबलिंग यानी जुए का साम्राज्य फेस्टिव सीजन में थोड़ा बड़ा हो गया है। रांची में कई गैैंबलिंग गैैंग एक्टिव हो चुके हैैं और किराए पर फ्लैट लेकर जुए अड्डे का संचालन शुरू हो चुका है। खबर है कि कोलकाता से कुछ बड़े व्यापारी रांची पहुंच चुके हैैं, जो इस बार भी बड़ी पूंजी लगाकर जुए के पूरे नेक्सस को कंट्रोल करने के प्लान पर काम कर रहे हैैं। इस बीच सिटी में चार कुख्यात जुआ 'कारोबारियोंÓ ने महफिलें सजानी शुरू कर दी हैैं। इस पर पुलिस की नजर है और लगातार कार्रवाई भी हो रही है। दूसरी ओर, पुलिस के हत्थे चढऩे से बचने के लिए बड़ी संख्या में युवा ऑनलाइन गैैंबलिंग की शरण में पहुंच चुके हैैं। इस बार एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। पहले जहां वाट्सएप ग्रुप बनाकर जुए का ऑनलाइन संचालन होता था, वहीं इस बार टेलीग्राम के जरिए बॉट क्रिएट कर गैैंबलिंग के प्रपोजल भेजे जा रहे हैैं। पुलिस ने शुरू की छापेमारी


लगातार छापेमारी अभियान चला कर जुआ खेलने और खेलाने वालों को पुलिस पकड़ रही है। शनिवार को भी लोअर बाजार थाना और बरियातू थाना क्षेत्र से जुआ खेलते हुए युवकों को पकड़ा गया है। लोअर बाजार थाना क्षेत्र में छह जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी से 18 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। अब भी कई इलाके हैं, जहां जुए का खेल चल रहा है। लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंच पाई है। जुआ का अवैध खेल, बंटी, पिं्रस उर्फ लाली, प्रदीप सूरज और ननकी के इशारे पर शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहा है। अभी ऐसे अस्थायी ठिकाने बनाए गए हैैं, जो कुछ दिनों के बाद खाली हो जाएंगे। इसके लिए मोरहाबादी से लेकर सिंह मोड़ तक किराए के फ्लैट्स लिए गए हैैं। हर जगह केवल कुछ खास लोगों को ही एंट्री मिल रही है। यहां चल रहा है अवैध धंधा

जुए का यह अवैध खेल राजधानी के चप्पे-चप्पे में चल रहा है। दीपावली में यह और ज्यादा तेज हो जाता है। राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम, चूना भट्ठा, कटहर गोंदा, पंडरा ओपी के पिस्का मोड़, चुटिया, लोअर बाजार थाना क्षेत्र, हटिया, बरियातू थाना क्षेत्र, जगन्नाथपुर, गोंदा थाना क्षेत्र में भी अवैध खेल चल रहा हैै। इसके अलावा दीपावली के मद्देनजर जिला मुख्यालय में दर्जनों ऐसे जगह हैं जहां पर जुआरियों और सटोरियों का अड्डा लगता है। तो वहीं प्रखंड स्तर पर भी जुआरियों की महफिल सजने लगी है। कुछ स्थानों पर रसूखदारों द्वारा कमीशन लेकर जुआ खेलवाने की भी बात सामने आई है। अभी तक पुलिस सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ पाई है, जबकि इस खेल से जुड़े बड़े लोगों तक पहुंचने के लिए जाल बुना जा रहा है। ऑनलाइन भी खेल रहे जुआ सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी जुए का 'कारोबारÓ चल रहा है। तरह-तरह के एप के माध्यम ऑनलाइन गैैंबलिंग में युवा अपना भाग्य आजमा रहे हैैं। ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रहा जुए का कारोबार धीरे-धीरे बडा आकार लेने लगा है। ऑनलाइन गेम बनाने वाले सट्टा कारोबारी मोबाइल एप के जरिए लोगों तक गेम पहुंचा रहे हैं, जिसे जीतने पर गिफ्ट या नगद धनराशि देने का ऑफर दिया जा रहा है। यहां तक की बड़े रेस्टोरेंट और होटल में फ्री खाना खाने तक के ऑफर दिए जा रहे हैैं। पैसे गंवा रहे है टीनएजर्स

एंड्राइड फोन सपोर्टेड गेम में सबसे ज्यादा संलिप्तता युवा वर्ग, यहां तक कि टीन एजर्स भी शामिल हैं, जो ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसकर समय और पैसा, दोनों गंवा रहे हैं। ऑनलाइन गेम के जरिये जुआ खेलने का धंधा घरों तक पहुंच गया है। ऑनलाइन जुआ का कारोबार करने वाले युवाओं को मोबाइल एप के जरिये गेम खेलने की आईडी बनाकर देते हैं। इसके बाद प्वाइंट्स में गेम चलता है। गेम के जरिये जुआ खेलने वाले युवा एक रुपए में एक प्वाइंट खरीदते हैं, जो उनके मोबाइल एप में रहता है। लत लगने के कारण प्वाइंट हारने पर युवा फिर रुपए खर्च कर प्वाइंट खरीदने को विवश हो जाते हैैं। शनिवार को भी लोअर बाजार थाना क्षेत्र से पकड़े गए छह जुआरी ऑनलाइन ही जुआ खेल रहे थे। थाना प्रभारी संजय ने बताया कि मोबाइल फोन की मदद से ये लोग सट्टा लगाते थे। फन अंदर-बाहर, फन टायनेट, ट्रिपल फन, रोलेट, चुरु जैसे ऑनलाइन जुए के एप खूब चल रहे हैं। जुए अड्डे की एसपी को दें जानकारी रांची के सिटी एसपी सौरभ से जब दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने पूछा कि क्या गैैंबलिंग से जुड़ी कोई गुप्त जानकारी देने के लिए नंबर है, तो उन्होंने कहा कि लोग सीधे उनसे उन्हीं के मोबाइल नंबर 9431706137 पर संपर्क पर जानकारी दे सकते हैैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।

Posted By: Inextlive