गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि. टाटीझरिया में शनिवार को हुई थी भीषण बस दुर्घटना.


रांची(ब्यूरो)। 17 सितंबर को टाटीझरिया में हुई भीषण बस दुर्घटना में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा दोपहर 12 बजे शोक सभा की गई। अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में मृत श्रद्धालुओं के मूल मंत्र का पाठ कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई। मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बस में सवार सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड में आयोजित गुरमत समागम में शामिल होने गिरिडीह से रांची आ रहे थे। सत्संग सभा द्वारा घटना को देखते हुए रविवार के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। देर रात अस्पताल पहुंचे लोग
इससे पहले शनिवार रात दुर्घटना की खबर मिलते ही द्वारका दास मुंजाल, सचिव अर्जुन देव मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश मिढा एवं हरीश मिढा क्षितिज, सदर व आरोग्य हॉस्पिटल हजारीबाग पहुंचे और वहां घायलों के इलाज की जानकारी लेकर रात 1.30 बजे रांची लौटे। सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढा ने वहां मौजूद गिरिडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सेक्रेटरी नरेंद्र सिंह से मुलाकात कर इलाज के लिए हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिया। आज भी सभा के प्रतिनिधि रांची के मेडिका हॉस्पिटल एवं गुरुनानक हॉस्पिटल घायलों से मिलने गए। शोक सभा में मुख्य रूप से अध्यक्ष व सचिव के अलावा मनीष मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश मिढा, नरेश पपनेजा, चरणजीत मुंजाल, अशोक गेरा, हरीश मिढा, सुभाष मिढा, हरजीत बेदी, नवीन मिढा, पवनजीत सिंह खत्री, प्रेम मिढा, रमेश गिरधर, गुलशन मिढा व अनिल खटवानी शामिल हुए।

Posted By: Inextlive