ranchi@inext.co.inRANCHI 16 Feb : 33वें अंतर विवि राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल की शुरुआत शुक्रवार से खेलगांव में हो गई. पहले दिन देश भर से आए स्टूडेंट्स ने अपने विवि का बैनर लेकर मार्च पास्ट किया. राज्य की पारंपरिक वेशभूषा पहन कर शामिल हुए. इसके बाद टाना भगत स्टेडियम में शाम छह बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने यूथ फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन किया. समारोह में खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी विकास आयुक्त अमित खरे उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह और पर्यटन सचिव मनीष रंजन उपस्थित थे.

-33वें इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल का शानदार आगाज

-गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने किया इनॉग्रेशन, 20 फरवरी को समापन

पांच दिनों में 26 इवेंट्स होंगे
20 फरवरी तक चलनेवाले इस महोत्सव में 26 इवेंट होंगे। देश भर से जुटे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स अपना हुनर दिखाएंगे। इंडियन एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में पहली बार रांची विवि की मेजबानी में आयोजित इस महोत्सव में देश भर के विवि के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। 20 फरवरी को दिन के 11 बजे महोत्सव का समापन होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे।

85 यूनिवर्सिटीज के 1163 कंटेस्टेंट्स
नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन राज्य में पहली बार हो रहा है। यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए छह फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ। महोत्सव में देशभर के 85 विश्वविद्यालयों के 1163 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इसमें 770 छात्र, 392 छात्राएं और 128 टीम मैनेजर शामिल हैं।

ये टीम कर रहीं पार्टिसिपेट
शिवाजी विवि ग्वालियर, मुंबई विवि, पारूल विवि, बनारस हिंदू विवि, मणीपुर विवि, विश्व भारती विवि, दीनदयाल विवि, श्री शंकराचार्य विवि ऑफ संस्कृत, आचार्य नागराज विवि, गांधी ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट, महाराजा रंजीत सिंह टेक्निकल विवि, वनस्थली विद्यापीठ, जय नारायण व्यास विवि, अलीगढ़ विवि, मोहनलाल सुखदा विवि, पंजाब विवि चंडीगढ़, पंजाब विवि पटियाला, राजा मान सिंह तोमर विवि ग्वालियर, वाईएमसीए विवि ऑफ साइंस, सेंट्रल विवि ऑफ गया की टीम पार्टिसिपेट कर रही हैं।

रांची यूनिवर्सिटी कर रही मेजबानी
महोत्सव को सफल बनाने में रांची विवि की टीम जुटी हुई है। रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, डॉ नमिता सिंह, डॉ सुशील कुमार अंकन, डॉ प्रकाश कुमार झा, डॉ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य टीचर्स, अधिकारी व स्टाफ का अहम योगदान है।

Posted By: Inextlive