चुटिया स्थित एलए गार्डेन हाई स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया.


रांची (ब्यूरो): छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण के पोशाक में अपनी उपस्थिति दजऱ् कराई और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने बाल रूप के माध्यम से लड्डू गोपाल की बचपन की छवि प्रस्तुत की। क्लास 1 और 2 के बच्चो ने ड्राई फ्रूट्स से मिठाई बनाकर अपने सभी साथियों के बीच प्रसाद के रूप में वितरण किया। फेस पेटिंग सहित कई इवेंट्स
वहीं कक्षा 2 से 8 तक के बच्चो ने रंगोली बनाओ, फेस पेंटिंग, कहानी सुनाओ, ड्रामा, मटका सजाने आदि विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बड़े बच्चो ने राधा कृष्णा की जीवनी पे आधारित नृत्य पेश कर के सबको मंत्रमुग्ध किया। वहीं कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चो के बीच दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बाजी मार ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेड ब्वॉय चंदू टोप्पो, स्कूल के शिक्षक आशीष, विवेक, अंजलि, रीता, प्रीति, प्रतिमा, मंजू आदि का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सभी छात्र और शिक्षक उपस्थित थे। प्राचार्य टीके गुप्ता ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।डीएवी बरियातू में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना


डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू में गुुरुवार को ही नर्सरी क्लास के स्टूडेंट्स ने कृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार मनाया। इस दौरान बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धरकर उनके जीवन की झांकी प्रस्तुत की। जीएंडएच हाई स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव जी एंड एच हाई स्कूल में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कक्षा प्रेप वन से लेकर कक्षा चार तक के छात्रों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्नों ने कृष्ण-राधा एवं गोपियों के वेश में मनमोहक लग रहे थे। अन्त में प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को उपप्राचार्य अजय श्रीवास्तव ने प्राइज दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका प्रियंका कुमारी, रेशमा, पूजा शर्मा और शमा परवीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की

महिला काव्य-मंच पूर्वी रांची जिला इकाई (झारखंड)की प्रथम गोष्ठी लालपुर के सिटी पैलेस में हुई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सारिका भूषण ने सभी साहित्यकारों की उनकी सक्रियता एवं सहभागिता की सराहना करते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरिन्दर कौर नीलम के आशीर्वचनों के बाद गोष्ठी की शुरुआत की गई, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन का कार्य सुनीता ने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सारिका भूषण सहित नीलम, रेणु झा, रेणु मिश्रा, पुष्पा सहाय, बिम्मी प्रसाद, सोनल थेपड़ा, रश्मि सिन्हा, रेखा जैन, संध्या चौधरी, सुनीता अग्रवाल, ख़ुशबू बर्नवाल, मधुमिता सहित कई साहित्यकारों ने अपनी रचना प्रस्तुत की।

Posted By: Inextlive