नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में ब्वॉयज तो सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में पहुंचीं गल्र्स टीम


रांची(ब्यूरो)। झारखंड के हॉकी प्लेयर्स ने कमाल कर दिया है। एक ओर जहां नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में ब्वॉयज टीम ने उड़ीसा को तो दूसरी ओर सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में गल्र्स टीम ने महाराष्ट्र को पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त देकर फाइनल व सेमिफाइनल मैच में एंट्री कर ली है। ब्वॉयज टीम ने उड़ीसा को 3-1 व गल्र्स टीम ने महाराष्ट्र को 5-4 गोल से से मैच जीत लिया है। ऐसे में शनिवार का दिन झारखंड के खेल प्रेमियों के लिए डबल धमाल वाला रहा, जहां दो-दो टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर खुशी मनाने का मौका दिया है।लगातार दूसरे साल फाइनल में ब्वॉयज
गोवा में चल रही 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 के सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने हॉकी उड़ीसा को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से पराजित कर लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में जगह बनाई है। आज के सेमीफाइनल मुकाबले में मैदानी खेल में दोनों ही टीमें एक-एक गोल के बराबरी पर थीं, जिसके बाद इनका निर्णय पेनाल्टी शूटआउट में किया गया। मैदानी खेल में 33वें मिनट में हॉकी उड़ीसा ने झारखंड के ऊपर गोलकर 1-0 की बढ़त ले ली, लेकिन ठीक 34वें मिनट में झारखंड के अभिषेक तिग्गा ने शानदार फील्ड गोल कर टीम को बराबरी पर लाया। उसके बाद दोनों ही टीम गोल करने के लिए संघर्ष करती रहीं पर गोल ना कर पाई और दोनों टीमों का समापन तक एक-एक की बराबरी पर रहा। राकेश बड़ा ने रोके तीन गोलइसके बाद पेनाल्टी शूटआट में झारखंड के तीन खिलाडिय़ों रोहित तिर्की, असीम एक्का और अभिषेक तिग्गा ने लगातार तीन गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। वही पिछले मैच की तरह इस मैच में भी झारखंड के गोलकीपर राकेश बड़ा ने उड़ीसा के तीन गेंद रोककर झारखंड को लगातार दूसरे वर्ष भी फाइनल में पहुंचा दिया। झारखंड टीम की सफलता पर अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, शशिकांत प्रसाद, विजयशंकर सिंह, रजनीश कुमार, मनोज कोनबेगी, माइकल लाल, सुरजीत झा, संजीव झा, दसरथ महतो, असरिता लकड़ा, संजय सिंह सहित हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Posted By: Inextlive