RANCHI : आरयू के पीजी स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. अब स्टूडेंट्स को आर्टिकल्स खोजने के लिए बुक्स के बीच भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वल्र्ड के टॉप यूनिवर्सिटीज में पब्लिश्ड होनेवाले जर्नल्स भी वे अब आसानी से पढ़ सकेंगे. इतना ही नहीं सब्जेक्ट से रिलेटेड मैटिरियल्स के लिए भी अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है. स्टूडेंट्स अपने डिपार्टमेंट में ही ऑनलाइन बुक्स और जर्नल्स पढ़ सकेंगे.


यूजीसी के इंफोनेट से कनेक्शन यूनिवर्सिटी के सभी 22 पीजी डिपार्टमेंट्स और एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज को इनफ्लिबनेट के जरिए सेंट्रल लाइब्रेरी, मोरहाबादी से कनेक्ट कर दिया गया है। इससे डिपार्टमेंट्स के सिस्टम्स अब यूजीसी के इंफोनेट से भी जुड़ गए हैं। अब स्टूडेंट्स को अगर किसी भी तरह की इंफॉर्मेशन लेनी हो तो वे डिपार्टमेंट में ही आरयू की वेबसाइट के जरिए यूजीसी इंफोनेट से डायरेक्ट कनेक्ट हो सकेंगे.यूजीसी इंफोनेट से स्टेट के 9 इंस्टीट्यूट्स समेत 414 यूनिवर्सिटीज जुड़े हुए हैं। ऐसे में इन यूनिवर्सिटीज में पब्लिस्ड होनेवाले रिसर्च पेपर्स और जर्नल्स को स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। यहां  डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी फाइल डाउनलोड करने की भी फैसिलिटी है।

Posted By: Inextlive