कलश यात्रा में 108 महिलाएं होंगी शामिल


रांची (ब्यूरो) । श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में दिनांक 19 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में 108 महिलाओं के द्वारा कलश उठाया जाएगा एवं मां की अखंड ज्योत एवं मां की जीवित झांकी निकाली जाएगी। इस अवसर पर दुर्गा जागरण मंडली के सदस्यों के द्वारा भजनों की गंगा बहाई जाएगी। कलश यात्रा हरिओम मंदिर से निकल कर भक्ति चौक होते हुए कृष्ण नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए झंडा चौक पहुंचेगी एवम राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी।सुंदरकांड का पाठ वहीं इस मौके पर शाम 4.00 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक रूप से भक्तों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने दी। उन्होंने बताया कि


22 मार्च को चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में प्रात: 6.30 पंडितों के द्वारा मां की पूजा अर्चना एवं कलश स्थापना तथा मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। इसके अलावा 11 भक्तों के द्वारा 11 मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी।दुर्गा सप्तशती का पाठ

इस अवसर पर दुर्गा सप्तशती का सामूहिक रूप से मंदिर प्रांगण में पाठ किया जाएगा। इसके बाद आरती अरदास की जाएगी। नवरात्र के दिनों में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ बुधवार से बृहस्पतिवार तक प्रात: 7.00 बजे से 10.00 बजे तक होगी। महाअष्टमी के दिन बुधवार की रात्रि 9.00 बजे से 1008 ज्योत प्रज्वलित की जायेगी और भजन-कीर्तन का कार्यक्रम रात्रि 11.00 बजे तक होगा। बृहस्पतिवार को रामनवमी के अवसर पर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम की तैयारी में मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहर लाल जसूजा, सचिव केसर पपनेजा, चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, अरुण जसूजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, हरीश अरोड़ा, चंदन सिडाना, विनीत अरोड़ा, ललित किंगर, किशोरी पपनेजा, हरीश मनुजा, ओमप्रकाश बरेजा, सुनिल घाई, सुशील गेरा, बबलू कटरिया, सुशील पपनेजा, निखिल गई, मुकेश सरदाना, नरेश खत्री, गौरव किंगर, अनिल मुंजाल, विजय जसुजा विनीत अरोड़ा, नरेश अरोड़ा मां भवानी ज्योत सेवा मंडल एवं स्त्री सत्संग सभा के सदस्यों के द्वारा भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Posted By: Inextlive