श्याम बाबा की श्रृंगार आरती में भक्तों की रही भीड़


रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को कामदा एकादशी के अवसर पर भक्तों की भीड़ मंदिर में देखने को मिली। सुबह 5.30 बजे की मंगला आरती के बाद पट लगाकर एकादशी के अवसर पर प्रथम श्रृंगार की गई। श्रृंगार आरती में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। अपने इष्ट देव को हाथ जोडक़र एवं ध्यान लगाकर भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु मंदिर में हाजिरी लगा रहे थे। श्री श्याम मंदिर में कामदा एकादशी के अवसर पर केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। मंदिर के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा एवं मंदिर के आचार्य के द्वारा श्रृंगार किया गया। कोलकाता से मंगाए गए व्हाइट स्टार लाल गुलाब तुलसी और रजनी गेंदा की मोटी मोटी मालाओं से खाटू नरेश का सिंगार किया गया। 12.15 के विश्राम आरती के बाद 12.30 बजे पट लगाकर बाबा श्याम को विश्राम कराया गया। भाव विभोर हो रहे थे
इसके बाद दोपहर के बाद केसर चंदन तिलक श्रृंगार का विधिवत पूजन प्रारंभ किया गया। संध्या 4.30 बजे पट खुलने के बाद भक्त बाबा श्याम का दर्शन पाकर भाव विभोर हो रहे थे। एकादशी कार्यक्रम रात्रि 9.30 बजे से कार्यक्रम संकीर्तन शुरू की गई। रात्रि 9.30 बजे एक श्याम भक्त ने बाबा श्याम के अखंड ज्योति प्रज्वलित करके रबड़ी फल प्रसाद का भोग लगाकर बाबा श्याम को हाजिरी लगाई। इसके बाद भजनों का कार्यक्रम निरंतर 12.00 तक चलते रात 12.15 बजे आरती की गई। भजन गाने वालों में मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनीय, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, अनुज मोदी, पंकज गाडिया, तनय कटपाल, पवन शर्मा, मदन सोनी एवं अन्य ने दरबार में हाजिरी लगाकर बाबा श्याम को रिझाया।108 वां श्री श्याम भंडारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 108 वां श्री श्याम भंडारा शनिवार 20 अप्रैल को है। गिरीश अग्रवाल सरिता अग्रवाल अपने परिवार के साथ भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे। उपरोक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

Posted By: Inextlive