रांची जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की अदालतों में हजारों केसेज पेंडिंग हैं. एग्जीक्यूटिव कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.


रांची(ब्यूरो)। जिला प्रशासन के अधिकारियों के कोर्ट में हजारों मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं। एग्जिक्यूटिव कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ई-कोर्ट के कारण मामले और बढ़ रहे हैैं। कमिश्नर से लेकर सीओ तक के कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती संख्या से प्रशासनिक अमले में खलबली है। इन कोर्ट में जमीन संपत्ति भाड़ा, रेंट फिक्सेशन, समेत कई तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रांची जिले में 17 हजार से अधिक कोर्ट केस पेंडिंग हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी और दूसरे कामों में व्यस्तता के कारण समय पर कोर्ट नहीं हो पाता है, इसलिए भी लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है। सिर्फ तारीख पे तारीख


रांची जिले में जितने भी कार्यपालक पदाधिकारी हैं, जो राजस्व से जुड़े हुए हैं, उनको कोर्ट करना है। लेकिन अधिकारी समय पर कोर्ट भी नहीं करते हैं। वकील डेट पर डेट लेते रहते हैं, लेकिन समय पर मामले की सुनवाई नहीं होती है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में वीआईपी की संख्या अच्छी खासी है। सभी बड़े प्रोग्राम भी इसी शहर में होते हैं। आधे से अधिक समय तो हमलोग लॉ एंड आर्डर संभालने में व्यस्त रहते हैैं। कई बार ऐसा होता है कि हमलोग न्यायलय में बैठने के लिए समय भी तय करते हैं, लेकिन लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी में लगा दिया जाता है, जिसके कारण कोर्ट का काम प्रभावित होता है। कोरोना के कारण केस बढ़े एक कार्यापालक अधिकारी ने बताया कि रांची में लगातार केस बढऩे का एक कारण और है, दो साल से लगातार कोरोना की वजह से कई महीने तक सरकार ने ही कोर्ट बंद करने का निर्देश दिया था। इसलिए कोर्ट हीं नहीं हो पाया और मामले की संख्या बढ़ गई।एसडीओ कोर्ट में ज्यादा पेंडेंसी कमिशनर, डीसी, एसडीओ से लेकर सीओ के पास 17123 मामले लंबित हैं। रांची जिले में सबसे अधिक 7735 मामले एसडीओ सदर के स्तर पर लंबित हैं। यहां कुल 9747 मामले आए थे, जिसमें 2021 मामलों का ही निपटारा हुआ। एलआरडीसी कोर्ट में 4407 मामले लंबित हैं। चार अंचलों में कोई मामला पेंडिंग नहींरांची में चार अंचल ऐसे हैं, जहां एक भी मामले लंबित नहीं हैं। बुढ़मू, इटकी, लापुंग और तमाड़ सीओ के पास जो मामले आए थे, सभी का निष्पादन कर लिया गया है। सबसे अधिक ओरमांझी में 70 और कांके में 52 मामले पेंडिंग है।

कमिशनर से लेकर सीओ के कोर्ट तक मामले लंबित नामकुम सीओ 124 112 12ओरमांझी सीओ 102 32 70राहे सीओ 13 07 06रातू सीओ 19 17 02सिल्ली सीओ 06 03 03सोनाहातू सीओ 12 11 01लापूंग सीओ 06 06 00बुढ़मू सीओ 26 26 00इटकी सीओ 28 28 00तमाड़ सीओ 49 49 00


कोर्ट का नाम कुल मामले निष्पादित लंबित दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त । 26 00 26डीसी रांची 976 241 735एडिश्नल कलेक्टर 1263 299 964एसडीओ सदर 9747 2012 7735एसडीओ बुंडू 1193 753 440एलआरडीसी सदर । 21839 17432 4407एलआरडीसी बुंडू 768 499 269एसएआर रांची 2305 02 2303शहर सीओ 16 15 01
बडग़ाईं सीओ 38 21 17अरगोड़ा सीओ 59 24 35हेहल सीओ 19 13 06अनगड़ा सीओ 19 17 02 बेड़ो सीओ 69 64 05बुंडू सीओ 10 09 01चान्हो सीओ 168 161 07कांके सीओ 132 80 52खलारी सीओ 16 02 14मांडर सीओ 44 43 01नगड़ी सीओ 15 06 09 Posted By: Inextlive