हर वर्ष पांच दिवसीय हरिनाम कीर्तन का आयोजन


रांची (ब्यूरो) । प्राचीन कालीन श्री श्री राधारानी मंदिर समिति, तमाड़ में एक आम बैठक वर्ष 2024 में सात दिवसीय अखंड हरी कीर्तन एवं मेला के आयोजन हेतु ग्रामीणों द्वारा किया गया। हर वर्ष हरिनाम कीर्तन का आयोजन पांच दिवसीय किया जाता रहा है। मगर इस वर्ष सात दिवसीय हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। कीर्तन का सफल आयोजन


हरिनाम कीर्तन का सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामीणों द्वारा अध्यक्ष पंकज मल्लिक, उपाध्यक्ष भोला साहू,सचिव सूरज सोनी, उपसचिव अशोक गोस्वामी,कोषाध्यक्ष डा। दुर्गादास मोदक,उप कोषाध्यक्ष चंदन साहू, सह कोषाध्यक्ष अमरेश सिंह एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष अरविंद सिंह को चुना गया। बैठक में 23 मई से 30 मई तक सात दिवसीय अखंड हरी कीर्तन एवं मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कीर्तन उपरांत मंदिर के दूसरे तल्ले में भगवान श्री राम दरबार का भव्य मंदिर निर्माण एवं उसके ऊपर गुंबज निर्माण का ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया।

Posted By: Inextlive