RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी के डोरंडा कॉलेज में 30 जून को कैंसिल हुआ एग्जाम संडे 8 सितंबर को मोरहाबादी की बेसिक साइंस बिल्डिंग में लिया गया. जिस सेंटर का एग्जाम कैंसिल हुआ था वहां से कम ही स्टूडेंट्स संडे को हुए एग्जाम में शामिल हुए.


बिना किसी हंगामे के संपन्न हुआ एग्जाम नेट को-ऑर्डिनेटर अजीत सहाय ने बताया कि एग्जाम में कोई टेंशन नहीं हुई। रांची यूनिवविर्सटी के नेट को-ऑर्डिनेटर अजीत सहाय ने बताया कि नेट एग्जाम में 2670 स्टूडेंट्स की जगह केवल 1900 स्टूडेंट्स ही  शामिल हुए। नेट के एग्जाम में कॉमर्स,उड़ीया,हिन्दी,फिलॉसफी और एन्वॉरन्मेंटल साइंस के स्टूडेंट्स ही शामिल हुए। एग्जाम पर वीसी डॉ.एलएन भगत,रजिस्ट्रार एके चौधरी और सीसीडीसी डॉ.पीके सिंह भी नजर रखे हुए थे। एग्जाम सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक लिया गया।

Posted By: Inextlive