डायरेक्टर ने कई स्टूडेंट्स को किया सम्मानित


रांची (ब्यूरो) । स्नातक युवा के लिए बैंक, एसएससी की बैच एनआईबीएम में प्रारम्भ श्री साईं टावर सर्कुलर रोड रांची स्थित 26 वर्ष पुरानी एनआईबीएम संस्थान में 2024 में अनेकों विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ जिसकी निदेशक एमके गुप्ता ने अंतिम रूप से चयनित को सम्मानित किया, संस्थान में बैंकिंग एसएससी रेलवे के लिए सेपरेट तथा कंबाइंड बैच हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यम में प्रारंभ की जा रही है। नई पैटर्न की पुस्तकें
यहां हजारों नई पैटर्न की पुस्तकों के साथ लाइब्रेरी रीडिंग रूम के साथ ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार के क्लास चलाए जाते हैं। संस्थान में बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल से विद्यार्थी आकर रेगुलर क्लास कर रहे हैं तथा अंतिम रूप से चयनित भी हो रहे हैं। एनआईबीएम पिछले 26 वर्षों से बेहतर तैयारी के साथ रिजल्ट देता आ रही है। इस वर्ष लाखों की संख्या में वैकेंसी आने वाले है जिसे देखते हुए 2024 में नई बैच 1 तथा 6 अप्रैल से प्रारंभ की जा रही है इ'छुक विद्यार्थी संस्थान कार्यालय में आकर तथा इसके वेबसाइट यूट्यूब पर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा 93347 26278 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। आर्थिक रूप से अति पिछड़ा वर्ग के लिए विशेष छूट तथा नि:शुल्क उपलब्ध है।

Posted By: Inextlive