Ranchi : पहाड़ों से आनेवाली ठंडी हवाओं ने रांचीआइट्स को ठिठुराना शुरू कर दिया है. दो दिन के अंदर टेंप्रेचर में आए बदलाव का असर यह हुआ है कि दोपहर में भी स्वेटर की जरूरत पडऩे लगी है. सुबह और शाम ठंड लग रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान रात के टेंप्रेचर में आई चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट ने अचानक रांचीआइट्स को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.


नार्थ वेस्टर्ली विंड का फ्लो तेज भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञानी और कार्यकारी निदेशक एई कुजूर ने बताया कि रांचीआइट्स को अचानक ठंड इसलिए लग रही है, क्योंकि नार्थ वेस्टर्ली विंड का फ्लो तेज हुआ है। अफगानिस्तान, शिमला और हिमाचल से आ रही हवाएं अपने साथ ठंडक लेकर आ रही हैैं, जिससे  रांची का रात का पारा 24 घंटे में 4 डिग्री गिर चुका है और अब तक का लोएस्ट है। रांची का ट्यूज्डे को मिनिमम टेंप्रेचर 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि मंडे को यह 14.4 डिग्री था। एक दिन में अगर रात का टेंप्रेचर चार डिग्री गिरेगा, तो ठंडक तो महसूस होगी ही क्योंकि टेंप्रेचर में आए तुरंत बदलाव के कारण बॉडी एडजस्ट नहीं कर पाती है।

नॉर्मल से चार डिग्री नीचे
उन्होंने बताया कि रांची का दिन का पारा नॉर्मल से एक डिग्री नीचे और रात का नॉर्मल से चार डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है। यही वजह है कि लोगों को ठंड महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि रांची में ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है। रांची में अब पोस्ट मॉनसून सीजन चल रहा है। दिसंबर और जनवरी यहां विंटर सीजन रहता है। ऐसे में ठंड का बढऩा नैचुरल है। ट्यूज्डे को सिटी का दिन का पारा 25.4 डिग्री और रात का 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अब दिन में भी बैगर स्वेटर या जैकेट के निकलना मुश्किल हो गया है।

Posted By: Inextlive