समारोह में 1500 से अधिक स्टूडेंट्स हुए सम्मानित


रांची (ब्यूरो) । सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के परिसर में छात्रों को सम्मानित करने के लिए ओजस और प्रवाह वार्षिक अवार्ड समारोह 2023-24 का आयोजन किया गया। शैक्षिक क्षेत्र में शानदार उपलब्धि के लिए छात्रों को सम्मानित किया गया।&प्रवाह& अवार्ड से उन छात्रों को पुरस्कृत किया गया, जो अपनी मजबूत इच्छा और दृढ संकल्प के बल पर हर दिन विद्यालय पहुंचे। लगातार तीन वर्षों तक 100: उपस्थिति वाले छात्रों को &हैट्रिक उपस्थिति&य के लिए सम्मानित किया। प्रिंसिपल ने किया एप्रीसिएट इस अवसर पर अभिभावकगण भी उपस्थित थे जो इस समारोह के साक्षी बनें। समारोह में 1500 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया। प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की प्रशंसा की और अन्य विद्यार्थियों को कडी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे भी भविष्य में ऐसे पुरस्कार के हकदार बनें।रांची में निकली कलशयात्रा
श्री श्री 108 राम जानकी पंच देवता मंदिर श्री राम मंदिर चौक रातु रोड रांची स्थापित 1918 संस्थापक रॉनियर रेखा साहू मंदिर का नए सिरे से निर्माण कर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राम दरबार शिव परिवार दुर्गा शीतला माता का प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसे लेकर गुरुवार को कलशयात्रा आयोजित किया गया। कलशयात्रा मैकी रोड महावीर चौक चैती दुर्गा श्रद्धानंद रोड सुभाष मार्ग गांधी चौक मारवाड़ी टोला प्यादा टोली ग्वाला टोली होते हुए मंदिर परिसर पहुंचा जहां प्रसाद दिया गया। आयोजित किया गया है 19अप्रैल को देवी पूजन अग्नि मंथन अग्नि पूजा अन्नाधिवाश पुष्पाधिवाश होगा। विग्रहों की प्राणप्रतिष्ठा20 अप्रैल को सुग्धधिवास मिष्टान फला दिवस नगर भ्रमण का कार्यक्रम नगर भ्रमण मैकी रोड भुतहा तालाब, सुभाष चौक शहीद चौक अल्बर्ट एक्का चौक, पुस्तक पथ ज्योति संगम, गांधी चौक मारवाड़ी टोला, महावीर चौक प्यादा, टोली ग्वाला टोली मंदिर परिसर पहुंचेगा होगा 21 अप्रैल को विग्रहों की प्राणप्रतिष्ठा महारुद्राभिषेख और आरती 22 को पूर्णाहुत महाभंडारा का कार्यक्रम होगा। प्राणप्रतिष्ठा का मुख्य आचार्य कृष्णा रांची और मंदिर का पुजारी मोहन मिश्रा होंगे। मुख्य यजमान प्रेम लाल गुप्ता और उनकी पत्नी तारा गुप्ता पूजन कार्य में भाग ले रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम लाल गुप्ता कार्य रहे हैं। मनीष कुमार गुप्ता, राम कुमार लकी गुप्ता, मोनू गुप्ता, किशोर साहू, विनोद कुमार, सक्रिय है। उक्त जानकारी मंदिर के सेवयत विनोद कुमार ने दी।

Posted By: Inextlive