RANCHI: जिस तरह से तेल की कीमतों में उछाल आ रहा है उससे आम आदमी का बजट बिगड़ चुका है। कीमतें हर दिन अपना नया रास्ता अख्तियार कर रही हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों और राष्ट्रीय नीति में घालमेल की वजह से तेल शतक मारने को बेताब है। लेकिन सवाल ये है कि क्या हम तेल के खर्च को कम नहीं कर सकते हैं। इसका सीधा जवाब ये है कि अगर हम चाहे तो तेल के खर्च को कम कर सकते हैं लेकिन आपको अपनी आदतों में सुधार करने के साथ-साथ गाडि़यों और उनके एलीमेंट्स का भी खयाल रखना होगा। आज की कड़ी में हम आपको तीन ऐसे सूत्र बताने जा रहे हैं जिससे आप तेल के खर्च पर कंट्रोल रख सकते हैं, बस जरूरत है एक पॉजिटिव सोच की।

तीन सूत्र

1. अपनी ड्राइविंग शैली में सुधार करें।

-व्हीकल को निर्धारित गति सीमा में चलाएं।

-व्हीकल को 50-60 किमी की रफ्तार में ही चलाएं।

-टेलगेट न करें, हमेशा ब्रेक को दबाए न रखें।

-आगे चलने वाले वाहन से दूरी बनाये रखें।

-गाड़ी की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ाएं, तेजी से रफ्तार बढ़ाने से ईंधन ज्यादा खर्च होता है।

-एक्सलरेटर और ब्रेक पैडल को जितना कम दबाएंगे और छोड़ेंगे, आप उतना ही ज्यादा ईंधन बचाएंगे।

-कभी धीमे, फिर अचानक से तेज। इस अंदाज से गाड़ी चलाने पर ईंधन की खपत बढ़ जाती है।

- हाईवे पर चलते समय ओवरड्राइव और क्रूज कंट्रोल का उपयोग करें।

-गियर का इस्तेमाल विवेक के साथ करें, हाई गियर में कम रफ्तार और लो गियर में तेज रफ्तार से चलने पर बहुत ईंधन बर्बाद होता है।

2. अपनी आदतों में बदलाव करें।

- गाड़ी में ईंधन तभी भरवाएं जब टंकी खाली होने के करीब हो।

- स्टार्ट वाहन को खड़ी अवस्था में ज्यादा देर तक न छोड़ें।

-जब गाड़ी में ईंधन भर लें तो आखिर में ईंधन पंप के नोजल को उलटा करें, ईंधन पंप के नोजल सामान्य होस पाइप से जुड़े होते हैं।

-एअर कंडीशनर के इस्तेमाल से आपकी गाड़ी के इंजन पर दबाव बढ़ता है। शहरी ट्रैफिक में गाड़ी के शीशों को नीचे कर के चलें।

-गाड़ी को छांव में खड़ी करें, आपकी गाड़ी जितनी ठंडी रहेगी, उसकी टंकी से उतना ही कम वाष्पीकरण होगा।

-अत्यधिक व्यस्त ट्रैफिक और ख़राब मौसम से बचें, बारिश में, जब बहुत तेज हवा चल रही हो या जब बैरोमेट्रिक प्रेशर कम हो, ऐसी स्थितियों में गाड़ी चलाने पर ईंधन की सर्वाधिक बर्बादी होती है।

- इंजन को बंद करने के पहले सारे उपकरण बंद कर देते हैं, तो अगली बार जब आप इसे स्टार्ट करेंगे तो स्टार्ट होने की प्रक्रिया में कम ईंधन खर्च होगा।

-अपने कार्य को सूचीबद्ध कर इकट्ठा कर लिया करे, सभी कायरें को एक बार निपटाने से आपका समय भी बचेगा।

3. वाहनों में जरूरी बदलाव करें।

-अपनी कार के वजन को कम करें, गैर जरूरी सामान वाहन में न रखें।

-गाड़ी के एअर फिल्टर को बदलें। गंदे एअर फिल्टर से गाड़ी की शक्ति और क्षमता प्रभावित होती है।

-टायर्स में जितनी हवा रहनी चाहिए, उतनी ही रखें।

-गाड़ी की नियमित अंतराल पर ट्यूनिंग कराते रहें, इससे गाड़ी की ईंधन दक्षता बढ़ती है।

-गाड़ी के इंजन में सिंथेटिक आयल का उपयोग करें। ऐसा करने से आप ईंधन तो बचाएंगे ही, आपको बार-बार मेकेनिक के पास जाने की जरूरत भी नहीं होगी।

-नई स्टाइल के चौड़े टायर्स का इस्तेमाल करने के पहले स्टॉक टायर्स पर विचार कर लें। टायर्स जितने ही चौड़े होंगे, उतना ही घर्षण प्रतिरोध होगा और इससे ईंधन की खपत बढ़ेगी।

Posted By: Inextlive