RANCHI: शुक्रवार को मुरहू के लेटेगुटू जंगल में दोपहर पुलिस और पीएलएफआई नक्सली संगठन के बीच एनकाउंटर हुई। एनकाउंटर में प्रभु सहाय मुंडा दस्ता शामिल था। लगभग एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब फ्00 राउंड गोलियां चलीं। इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए।

कैसे हुआ मुठभेड़

एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि पीएलएफआई ने इलाके में बंदी बुलाया है। पुलिस को हार्डकोर नक्सली प्रभु सहाय मुंडा के अपने दस्ते के साथ लेटेगुटू जंगल में होने की इंफार्मेशन मिली थी। इसके बाद एसडीपीओ, मुरहू थाना प्रभारी बमबम प्रसाद समेत सीआरपीएफ के जवानों को लेकर लेटेगुटू जंगल पहुंचे।

जंगल में खाना खा रहा था दस्ता

पुलिस ने पाया कि प्रभु सहाय मुंडा अपने दस्ते के साथ खाना खा रहा था। पुलिस को देख उनलोगों ने गोलियां चलाई। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। नक्सलियों की संख्या आठ से दस थी।

एक दिव्यांग हिरासत में

घटनास्थल से पुलिस ने एक दिव्यांग व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो नक्सलियों को खाना परोस रहा था। पुलिस मुरहू थाने में रखकर उससे पूछताछ कर रही है।

Posted By: Inextlive