RANCHI : मॉनसून के आने का इंतजार कर रही रांची हर दिन प्री मॉनसून बारिश में भींग रही है. सुबह में धूप खिली रह रही है और शाम में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि रांची में मॉनसून के आगमन तक ऐसी बारिश का सिलसिला चलेगा. इसके बाद रांची मॉनसून की बारिश में भिंगेगी.


रुक-रुक कर हो रही बारिशभारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र के डायरेक्टर जीके मोहंती ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक टर्फ लाइन बनी हुई है। इसका असर पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा तक है। इसके असर से रांची में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। बारिश से तापमान नियंत्रित रहेगा और इसका दिन का तापमान 35 के आसपास रहेगा वहीं रात का 23-24 डिग्री के आसपास रहेगा।

12 जून तक आएगा मॉनसूनश्री मोहंती ने बताया कि माॉनसून के केरल में प्रवेश करने के बाद झारखंड  में मॉनसून 12 जून को इंटर करेगा। यह इस साल सामान्य रहने की उम्मीद है और इससे अच्छी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि झारखंड में मॉनसून पीरियड जून से सितंबर तक रहता है और इस अवधि में 1050 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की जाती है।

Posted By: Inextlive