रांची : दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने सोमवार शाम रांची के किशोरगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश की। इस दौरान काफिले को एस्कॉर्ट कर रहे यातायात थाना गोंदा के थानेदार इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले को हरमू रोड में भारत माता चौक के पास से डायवर्ट कर बड़ा तालाब, मेन रोड, कचहरी चौक होते हुए मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया। घटना शाम लगभग छह बजे की है।

किशोरगंज में विरोध-प्रदर्शन

बताया जाता है कि रांची के किशोरगंज चौक के पास विभिन्न क्षेत्रों के करीब 150 महिला-पुरुष दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। यहां भीड़ में शामिल लोग ओरमांझी में एक दिन पूर्व एक युवती की दुष्कर्म के बाद गला काटकर हत्या कर दिए जाने की घटना से आक्रोशित थी।

गुजर रहा था काफिला

इसी बीच शाम शाम करीब 5.55 बजे मुख्यमंत्री का काफिला हरमू रोड से होकर मुख्यमंत्री आवास के लिए गुजर रहा था। आगे-आगे रास्ता क्लियर कराने की जिम्मेदारी यातायात गोंदा के थानेदार नवल किशोर सिंह पर थी। यातायात गोंदा के थानेदार नवल किशोर सिंह ने जैसे ही किशोरगंज चौक पर पहुंचकर भीड़ को हटाने की कोशिश की, भीड़ उनपर टूट गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने वाले पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। उधर, किशोरगंज चौक का माहौल बिगड़ने पर मुख्यमंत्री के काफिले को किशोरगंज चौक के पहले भारत माता चौक से डायवर्ट कर बड़ा तालाब के बगल से मेन रोड ले जाया गया, जहां से कचहरी चौक होकर वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

विधानसभा अध्यक्ष भी फंसे

सीएम के काफिले के पीछे-पीछे विधानसभा अध्यक्ष का काफिला भी था। किशोरगंज पर बवाल को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष का काफिला किशोरगंज मुहल्ले से होकर पहाड़ी मंदिर के रास्ते रातू रोड पहुंचा, जहां से उन्हें कांके रोड स्थित आवास ले जाया गया।

एक घंटे बाद तक बवाल

किशोरगंज चौक पर भीड़ इस कदर आक्रोशित थी कि हर आने-जाने वालों को रोक रही थी। कुछ वाहनों में उग्र लोगों ने तोड़फोड़ भी की। जब काफिला गुजर गया तो भीड़ जबरन चौक के आसपास की दुकानों को बंद कराने लगी। तब तक एएसपी कोतवाली मुकेश कुमार लुनायत भी पहुंच गए। देखते ही देखते भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस जवानों की संख्या बढ़ने पर भीड़ तितर-बितर हो गई।

डीसी, एसएसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे

घटनास्थल पर डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी यातायात अजीत पीटर डुंगडुंग सहित भारी संख्या में थानेदार व पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। भीड़ के चलते हरमू रोड जाम हो गया था, जिसे खाली कराने में करीब एक घंटे लगे।

Posted By: Inextlive