Ranchi: रांची और खूंटी जिले के बोर्डर इलाके के दुलमी गांव के पास नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया जबकि रांची के एसएसपी प्रभात कुमार को गोली लगी है।

इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
जवान का नाम फैजल बताया जा रहा है। एसएसपी को सीने के दाहिने तरफ गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस मुख्यालय से भी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
एक नक्सली भी मारा गया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची और खूंटी पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक नक्सली को मार गिराया है, जिसकी पहचान चंदन के रूप में की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली जमे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।

जवानों को भेजा गया

मुठभेड़ की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस के जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। सोर्सेज के अनुसार पुलिस टीम ने नक्सलियों को घेर रखा है और पूरे इलाके की किलाबंदी कर रखी है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Inextlive